BGMI को टक्कर देने आया मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम Indus, ऐसे डाउनलोड करें
लोकप्रिय गेम BGMI को टक्कर देने के लिए भारतीय गेम डिवेलपर SuperGaming के नए बैटल रॉयल गेम Indus की क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग शुरू हो गई है। इस गेम को डाउनलोड करने का मौका चुनिंदा यूजर्स को मिल रहा है।
भारत में बैटल रॉयल गेम्स की लोकप्रियता तेजी बढ़ रही है और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को टक्कर देने नया मेड-इन-इंडिया गेम लॉन्च हो रहा है। देसी कंपनी SuperGaming के नए बैटल रॉयल गेम Indus की क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग शुरू हो गई है और यूजर्स बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनते हुए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
क्लोज्ड बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनने के बाद यूजर्स को नया Indus गेम डाउनलोड करने का विकल्प दिया जा रहा है। गेम डिवेलप करने वाले स्टूडियो ने प्लेयर्स को इसके Tech Fest 01 प्रोग्राम का हिस्सा बनने को कहा है, जिससे वे गेमप्ले एक्सपीरियंस करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे सकें। साथ ही शुरुआती प्लेयर्स से गेम में मौजूद बग्स की जानकारी देने को भी कहा गया है।
फॉर्म भरकर डाउनलोड कर सकेंगे गेम
शुरुआती बीटा फेज में गेम को Indus डिवेलपर्स के अलावा चुनिंदा प्लेयर्स और कम्युनिटी मेंबर्स ही डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप क्लोज्ड बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनते हुए Indus डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको डिवेलपर की ओर से शेयर किया गया गूगल फॉर्म भरना होगा और अपनी Apple ID या फिर Google Play ID से लिंक ईमेल ID शेयर करनी होगी।
फॉर्म में नाम, Discord ID, मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (एंड्रॉयड या iOS), फोन मैन्युफैक्चरर का नाम, फोन मॉडल, RAM और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी मांग गई है। इसके अलावा गेम डाउनलोड करने के लिए SuperGaming के discord चैनल से जुड़ना होगा, जिससे गेम से जुड़ी अपनी राय और अपना अनुभव आप डिवेलपर्स के साथ शेयर कर पाएं।
कंसोल और PC के लिए लॉन्च होगा गेम
Indus मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम है, जिसमें भारतीय कल्चर से जुड़े कैरेक्टर्स को फ्यूचरिस्टिक लुक और फील देते हुए गेमप्ले का हिस्सा बनाया गया है। इस बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स का मकसद Cosmium को हासिल करना होगा, जिसे गैलेक्सी का सबसे कीमत रिसोर्स बताया गया है। जरूरी मात्रा में कॉस्मियम इकट्ठा करने वाला प्लेयर जीत जाएगा, भले ही मैप पर कितने प्लेयर्स बाकी बचे हों।
बता दें, डिवेलपर्स की योजना मोबाइल प्लेटफॉर्म से शुरू करने के बाद इस गेम को PC और कंसोल पर भी लॉन्च करने की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।