Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BGMI alert for players to transfer their PUBG Mobile data before December deadline - Tech news hindi

BGMI यूजर्स के लिए लास्ट Alert! अगर नहीं किया ये डेटा ट्रान्सफर तो उठानी पड़ सकती है परेशानी

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) अपने खिलाड़ियों को डेडलाइन से पहले PUBG मोबाइल से डेटा ट्रांसफर करने के लिए अलर्ट कर रहा है। खिलाड़ियों के पास अपने PUBG मोबाइल डेटा को इम्पोर्ट...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Sat, 4 Dec 2021 04:52 AM
share Share

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) अपने खिलाड़ियों को डेडलाइन से पहले PUBG मोबाइल से डेटा ट्रांसफर करने के लिए अलर्ट कर रहा है। खिलाड़ियों के पास अपने PUBG मोबाइल डेटा को इम्पोर्ट करने के लिए दिसंबर तक का समय है, जिसके बाद ग्लोबल वर्जन आने के बाद उनका सारा डेटा डिलीट हो जाएगा। यदि खिलाड़ियों को किसी भी मदद की आवश्यकता होती है, तो क्राफ्टन ने अपनी वेबसाइट पर डेटा को ट्रान्सफर करने का प्रोसेस शेयर किया है जिसको देख कर आप आसानी से डेटा ट्रान्सफर कर पाएंगे। 

 

जिन प्लेयर्स ने PUBG Mobile में Livik मैप खेला है, वो इस डेटा ट्रांसफर की सुविधा 31 दिसंबर तक ले सकते हैं। PUBG Mobile खेलने वाले प्लेयर्स BGMI में अपने निकनेम, कैरेक्टर आईडी, इन-गेम मेल, अचीवमेंट प्वाइंट्स और प्रोग्रेस, चीर पार्क इमोट, इन-गेम करेंसी आदि को ट्रांसफर कर सकते हैं। डेटा ट्रांसफर करते समय खिलाड़ियों को यह ध्यान रखना होगा कि एंड्रॉयड फोन पर केवल फेसबुक अकाउंट का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। चूंकि खेल इस साल की शुरुआत में जारी किया गया था, यह Google Play गेम्स अकाउंट  के माध्यम से डेटा ट्रान्सफर को सपोर्ट नहीं करता है। एंड्रॉयड यूजर्स के पास डेटा ट्रांसफर करने का कम से कम एक तरीका है, लेकिन आईओएस यूजर्स को ट्विटर का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।

 

अपना डेटा ट्रान्सफर करने के लिए, अपने एंड्रॉयड फोन या आईफोन पर बीजीएमआई डाउनलोड करें, और जब तक आप एक करैक्टर नहीं बना लेते तब तक सेटअप जारी रखें। आपके द्वारा करैक्टर के साथ किए जाने के बाद, स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप डेटा ट्रांसफर शुरू करना चाहते हैं। "हां" पर क्लिक करने से आप एक अन्य संकेत पर पहुंच जाएंगे जो इम्पोर्ट के लिए खाते के बारे में पूछता है। वह खाता चुनें जिससे आपने पहले अपने PUBG मोबाइल डेटा को सिंक करने के लिए उपयोग किया था। यह फेसबुक या ट्विटर हो सकता है, इसलिए जब तक आपके पास किसी भी प्लेटफॉर्म पर डेटा सेव नहीं होगा, डेटा ट्रांसफर काम नहीं करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख