Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best tablet deal under 8000 rupees on amazon get honor pad x8 on huge discount - Tech news hindi

बेस्ट टैबलेट डील: ₹7999 में ₹21 हजार MRP वाला महंगा टैबलेट, लिमिटेड टाइम ऑफर

पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाला बड़ा टैबलेट सस्ते में खरीदने का मौका ग्राहकों को Amazon पर मिल रहा है। Honor Pad X8 को करीब 21,000 रुपये MRP के बजाय 8000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Jan 2024 12:10 PM
share Share

बड़ी स्क्रीन और पावरफुल बैटरी लाइफ वाला टैबलेट सस्ते में खरीदने का सबसे अच्छा मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। यहां से 21 हजार रुपये के करीब ओरिजनल कीमत वाला Honor Pad X8 'डील ऑफ द डे' में 60  पर्सेंट से ज्यादा छूट पर खरीदा जा सकता है। इतनी कम कीमत पर टैबलेट बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है। 

चाइनीज टेक ब्रैंड Honor के टैबलेट भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जा रहे हैं और हाल ही में इसने स्मार्टफोन मार्केट में भी वापसी की है। Honor Pad X8 को प्रीमियम बिल्ड-क्वॉलिटी और करीब 14 घंटे तक चलने वाली बैटरी के साथ पेश किया गया था। इसे यूजर्स से पॉजिटिव रेटिंग्स मिली हैं और टैबलेट पर बेहतरीन मल्टीमीडिया अनुभव मिलता है। 

इतने डिस्काउंट पर खरीदें टैबलेट
भारतीय मार्केट में Honor Pad X8 की शुरुआती कीमत लॉन्च के वक्त 20,999 रुपये रखी गई थी। इस टैबलेट पर पूरे 62 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है और इसे अब 'लिमिटेड टाइम डील' लेबल के साथ 7,999 रुपये में Amazon पर लिस्ट किया गया है। यह कीमत डिवाइस के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले WiFi वेरियंट की है।

साथ ही पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हुए इसे खरीदने पर पिछले डिवाइस के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से 7,500 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।

ऐसे हैं Honor Pad X8 के फीचर्स
टैबलेट में 10.1 इंच का FullView डिस्प्ले 80 पर्सेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ मिलता है। इसका वजन केवल 460 ग्राम है और यह एल्युमिनियम बॉडी के साथ प्रीमियम फील देता है। MagicUI 6.1 सॉफ्टवेयर स्किन वाले टैब में MediaTek MT8786 प्रोसेसर दिया गया है। स्प्लिट स्क्रीन ऑप्शन के अलावा TUV Rheinland Certified Eye Protection इसमें दिया गया है, जिससे मल्टीटास्किंग आसान होती है और आंखों पर जोर नहीं पड़ता। 14 घंटे तक का बैकअप देने वाली बड़ी बैटरी के अलावा टैबलेट में टाइप-C चार्जिंग मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें