ये हैं साल 2023 के बेस्ट बजट स्मार्टफोन, सबकी कीमत ₹15000 से कम; देखें लिस्ट
साल 2023 में बजट स्मार्टफोन मार्केट में खूब हलचल देखने को मिली और अलग-अलग ब्रैंड्स ने ढेरों फोन पेश किए। हम 15,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट बजट फोन्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।
नए साल का स्वागत करने से पहले नया फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपका काम आसान कर रहे हैं। साल 2023 में स्मार्टफोन मार्केट में खूब हलचल देखने को मिली और बजट सेगमेंट में भी एक से एक स्मार्टफोन्स पेश किए गए। अब इनमें से बेस्ट का चुनाव करना आसान तो नहीं है। हम साल 2023 में लॉन्च ऐसे बेस्ट फोन्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। आप इन फोन्स में से अपने लिए कोई भी चुन सकते हैं।
Tecno Pova 5 Pro 5G
कलर बदलने वाले LED लाइट्स बैक पैनल और ग्लास डिजाइन वाले इस फोन 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के अलावा इसमें MemoryFusion फीचर के साथ 16GB रैम मिलती है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच डिस्प्ले ऑफर करता है और इसमें 50MP AI डुअल कैमरा के अलावा 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
Redmi 12 5G
शाओमी के इस 5G फोन को ग्राहक 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं और यह Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 के साथ आता है। Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 के साथ आने वाले इस फोन में 50MP डुअल कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी मिलती है।
Realme 11x 5G
रियलमी स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ग्राहक 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 64MP AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और 8MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है। Realme 11x 5G में 6.72 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है।
Lava Blaze Pro 5G
देसी टेक कंपनी Lava का बजट स्मार्टफोन ग्राहक 12,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिल जाता है। डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.78 इंच डिस्प्ले के अलावा 50MP AI कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स ऑफर करता है। इसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Samsung Galaxy F14 5G
सैमसंग की F-सीरीज का स्मार्टफोन 14,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh बैटरी मिलती है। इसके बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा और सामने 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है।
Infinix Hot 30 5G
इनफिनिक्स स्मार्टफोन को ग्राहर 13,500 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिल जाता है और 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 50MP AI कैमरा के अलावा 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। 6.78 इंच के बड़े फुल HD+ डिस्प्ले वाले इस फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।