₹1000 से कम में ये हैं बेस्ट पावरबैंक, फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और टू-वे चार्जिंग जैसे फीचर्स best powerbank under 1000 rupees with fast charging support to buy from amazon - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best powerbank under 1000 rupees with fast charging support to buy from amazon - Tech news hindi

₹1000 से कम में ये हैं बेस्ट पावरबैंक, फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और टू-वे चार्जिंग जैसे फीचर्स

कम कीमत पर दमदार पावरबैंक खरीदना चाहते हैं तो अच्छा मौका Amazon पर मिल रहा है। हम 1000 रुपये से कम कीमत पर मिल रहे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले बेस्ट पावरबैंक की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on
₹1000 से कम में ये हैं बेस्ट पावरबैंक, फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और टू-वे चार्जिंग जैसे फीचर्स

लंबे सफर पर निकलना हो या फिर खुद को किसी पावरकट के लिए तैयार कर रहे  हों, पावरबैंक एक ऐसा डिवाइस है जो काम आता ही है। दिनभर लंबे वक्त तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल होने के चलते उन्हें चार्ज करने की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। खास बात यह  है  कि पावरफुल क्षमता और फास्ट चार्जिंग क्षमता वाले पावरबैंक अब 1000 रुपये से कम में खरीदे जा सकते हैं। हम Amazon पर डिस्काउंट पर मिल रहे पावरबैंक्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

pTron Dynamo 10000mAh Powerbank
स्टाइलिश डिजाइन और LED बैटरी इंडिकेटर के साथ आने वाले इस पावरबैंक में 3  आउटपुट  और 2 इनपुट पोर्ट मिलते हैं। Type-C, माइक्रो  USB और USB टाइप-A पोर्ट वाले इस पावरबैंक में  22.5W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट  दिया गया है। BIS सर्टिफिकेशन के साथ आने वाले इस पावरबैंक की कीमत  999 रुपये है।  

यह भी पढ़ें: Apple iPad और Samsung Galaxy Tab दोनों पर 6000 रुपये तक छूट, Xiaomi Pad भी सस्ता

Ambrane 10000mAh Powerbank
शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर केवल 899 रुपये कीमत पर मिल रहे इस पावरबैंक की क्षमता 10,000mAh है और इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ डुअल आउटपुट मिलता है। Type-C चार्जिंग ऑफर करने वाले इस पावरबैंक को फुल चार्ज होने में  4 से 5 घंटे का वक्त लगता है। यह चार अलग-अलग कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

URBN 10000 mAh Powerbank
अमेजन पर बेहद कॉम्पैक्ट साइज वाले इस पावरबैंक को केवल 900 रुपये में खरीदने का विकल्प मिल रहा है। यह 10,000mAh क्षमता के साथ आता है और इसमें 12W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शंस में आने वाले इस डिवाइस से 4000mAh बैटरी को  दो से ज्यादा बार चार्ज किया जा सकता है। बैटरी लेवल दिखाने के लिए इसमें LED इंडिकेटर मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।