Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best offer last chance to book gas cylinder at 19 rupee get 800 rupee cashback on paytm check process of booking

19 रुपये में Gas Cylinder खरीदने का आज आखिरी मौका, जल्द उठाएं फायदा वरना निकल जाएगा हाथ से

गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमतें आसमान छू रही हैं। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा के LPG गैस सिलेंडर का दाम 819 रुपये चल रहा है। इस बढ़ती महंगाई में भी आप सस्ते में गैस सिलेंडर खरीद सकते...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Thu, 29 April 2021 12:58 PM
share Share

गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमतें आसमान छू रही हैं। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा के LPG गैस सिलेंडर का दाम 819 रुपये चल रहा है। इस बढ़ती महंगाई में भी आप सस्ते में गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं। जी हां, आज हम आपको एक शानदार ऑफर में के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप 19 रुपये में सिलेंडर खरीद सकते हैं। चौंकिए मत यह कोई झांसा नहीं बल्कि सच में एक ऑफर है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने भी इसकी जानकारी दी है और बताया है कि आप पेटीएम (Paytm) के माध्यम से सिलेंडर पर 800 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। लेकिन यह ध्यान में रखें की इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पास सिर्फ आज का दिन है। ऐसे में जानते हैं कि आखिर आप इस ऑफर का फायदा कहां उठा सकते हैं और इस ऑफर को लेकर क्या क्या शर्ते हैं: 

 

ऑफर से जुड़ी डिटेल 
Paytm ग्राहकों को गैस सिलेंडर बुक कराने पर 800 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है। पेटीएम से एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग करने पर ग्राहकों को 800 रुपये तक का कैशबैक स्क्रैच कार्ड मिलेगा। पेटीएम की ऐप्लीकेशन पर दी गई जानकारी के अनुसार, आपको बुकिंग के बाद 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। यह आपकी किस्मत पर निर्भर करता है कि आपको कितना फायदा मिलता है। इसके लिए आपको कम से कम 500 रूपये का ट्रांजेक्शन करना होगा। आपको इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिन में ही स्क्रैच करना होगा। ध्यान रहे कि 800 रुपये तक का कैशबैक सिर्फ पहले Paytm से गैस सिलेंडर बुक करने पर ही मिलेगा। 

 

इस तारीख तक उठा सकते हैं फायदा?
इस ऑफर का फायदा आप 30 अप्रैल तक उठा सकते हैं। वहीं, बुकिंग के बाद आपको जितना भी कैशबैक मिलेगा, वो 48 घंटे के अंदर आपके पेटीएम अकाउंट में भेज दिया जाएगा।

 

कैसे बुक करें Paytm से सिलेंडर
>> अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास फोन में Paytm App होना चाहिए, ऐप नहीं है तो उसे पहले डाउनलोड कर लें। 
>> अब फोन पर पेटीएम ऐप खोलें। 
>> इसके बाद Show more पर क्लिक करें।
>> इसके बाद 'Recharge and Pay Bills' सेक्शन पर जाएं। 
>> वहां अब आपको  'Book a Cylinder' ऑप्शन लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करने। 
>> भारत गैस, एचपी गैस या इंडेन में से अपना गैस प्रोवाइडर चुनें। 
>> इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपना LPG ID दर्ज करें।
>> इसके बाद आपको पेमेंट करने का ऑप्शन दिखेगा। 
>> अब पेमेंट करने से पहले ऑफर पर जाएं और वहां 'FIRSTLPG' प्रोमो कोड डालें, और इसके बाद पेमेंट कर दें। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें