Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best new year long term recharge plans by jio airtel and vodafone idea with daily data - Tech news hindi

नए साल पर करना है रीचार्ज? Jio, Airtel और Vi के ये प्लान हैं बेस्ट, डेली डाटा और फ्री कॉलिंग

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से लंबी वैलिडिटी वाले ढेरों प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। इन प्लान्स में डेली डाटा और OTT सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे भी यूजर्स को मिल जाते हैं।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Dec 2022 01:41 PM
share Share

बार-बार रीचार्ज करवाने के झंझट से छुट्टी चाहते हैं तो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान से एक बार रीचार्ज कर लेना बेहतर होता है। हर महीने रीचार्ज खत्म होने के मेसेजेस से परेशान नहीं होना चाहते है नए साल पर Jio, Airtel और वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से ऑफर किए जा रहे लॉन्ग-टर्म प्लान्स से रीचार्ज किया जा सकता है। इन प्लान्स में डेली डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिलता है। आप नीचे बताए गए प्लान्स में से चुन सकते हैं। 

रिलायंस जियो
अगर आप रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3 लॉन्ग-टर्म प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प मिलता है। सबसे सस्ते 2,023 रुपये के प्लान में रोज 2.5GB डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं। नए साल के मौके पर लॉन्च हुए इस प्लान की वैलिडिटी 252 दिन की रखी गई है। अगर आपको इससे ज्यादा वैलिडिटी चाहिए तो 2,545 रुपये के दूसरे प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। 

2,545 रुपये का प्लान 336 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें रोज 1.5GB हाई-स्पीड डाटा के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100SMS मिलते हैं। इन्हीं फायदों और 2GB डेली डाटा के साथ रिलायंस जियो का 2,879 रुपये कीमत वाला प्लान सालभर की वैधता देता है। इन सभी प्लान्स के साथ JioTV, JioCinema, JioCloud और JioSecurity जैसी ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

जियो यूजर के तौर पर आप 2,999 रुपये के प्लान से भी रीचार्ज कर सकते हैं, जिसमें रोज 2.5GB डेली डाटा के साथ 365 दिन यानी कि सालभर की वैलिडिटी मिल जाती है। Jio New Year ऑफर के तहत इस प्लान पर 23 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी और 75GB हाई-स्पीड डाटा दिया जा रहा है। इसमें मिलने वाले बाकी फायदे पिछले प्लान्स जैसे ही हैं।

भारती एयरटेल
एयरटेल के लॉन्ग-टर्म प्लान्स 1,799 रुपये कीमत से शुरू होते हैं, जिसमें कुल 24GB डाटा के साथ 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 3600SMS भी देता है। जरूरत डेली डाटा की है तो 2,999 रुपये कीमत वाला प्लान रोज 2.5GB डाटा और 265 दिनों की वैलिडिटी देता है। इसमें रोज 100SMS मिलते हैं और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। 

कंपनी का सबसे महंगा लॉन्ग-टर्म प्लान 3,359 रुपये का है, जिसमें रोज 2.5GB डाटा के साथ रोज 100SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। यह प्लान एक साल के लिए Amazon Prime Video Mobile और Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन देता है। एयरटेल के प्लान्स Wynk Music का फ्री ऐक्सेस, हेलोट्यून्स, Apollo 24/7 Circle सब्सक्रिप्शन और FasTag पर 100 रुपये कैशबैक जैसे फायदे भी देते हैं। 

वोडाफोन आइडिया (Vi)
Vi यूजर्स को 365 दिन यानी कि पूरे साल की वैलिडिटी वाले कई प्लान्स से रीचार्ज का विकल्प मिलता है। सबसे सस्ता प्लान 1,799 रुपये का है, जिसमें 365 दिन के लिए कुल 24GB डाटा, 3600SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। लिस्ट में अगला प्लान 2,899 रुपये का है, जो 365 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 850GB डाटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा देता है। कंपनी का सबसे महंगा प्लान 3,099 रुपये का है।

3,099 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोज 2GB डाटा के साथ रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे मिलते हैं। यह प्लान Disney+Hotstar Mobile का एक साल का सब्सक्रिप्शन और हर महीने 2GB बैकअप डाटा, 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ देता है। 1,799 रुपये वाले प्लान के अलावा बाकियों में वीकेंड डाटा रोलओवरVI Movies and TV का ऐक्सेस और रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें