₹10,000 से कम में 8GB रैम वाले बेस्ट स्मार्टफोन, इन 4 मॉडल्स में से अपने लिए चुनें
10 हजार रुपये से कम कीमत पर ग्राहक 8GB रैम वाले पावरफुल स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। हम बजट प्राइस पर मिल रहे 8GB रैम वाले 4 डिवाइसेज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें से बेस्ट चुना जा सकता है।

कम बजट में दमदार परफॉर्मेंस वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो कई 8GB रैम मॉडल्स 10 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं। हम ऐसे बेस्ट डिवाइसे की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इन डिवाइसेज की लिस्ट में Redmi से लेकर Tecno तक के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। आप इन डिवाइसेज में से अपने लिए बेस्ट चुन सकते हैं।
TECNO POP 8
सबसे स्टाइलिश बजट फोन के तौर पर 8GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को ग्राहक केवल 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.56 इंच का बड़ा डिस्प्ले और Octa-Core T606 प्रोसेसर दिया गया है। 12MP कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है।
Infinix HOT 30i
पावरफुल 50MP AI कैमरा के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस डिवाइस में बड़ी 5000mAh बैटरी दी गई है और वाटरड्रॉप नॉच वाला डिजाइन मिलता है। Infinix HOT 30i में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है और अमेजन पर यह 8,276 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Redmi 10 Power
शाओमी के रेडमी लाइनअप वाले इस डिवाइस को अमेजन से 9,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी 6000mAh बैटरी के साथ सिंगल चार्ज पर 2 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले और Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 8GB इंस्टॉल्ड रैम के अलावा 3GB वर्चुअल रैम मिल जाती है।
itel S23
अमेजन पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस डिवाइस वेरियंट को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है और इसके बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। लंबे बैकअप के लिए इस फोन में बड़ी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।