₹12000 से कम में ये 5G स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट, लिस्ट में Samsung और Xiaomi भी best 5g smartphone under 12000 rupees to buy list includes samsung and xiaomi too - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best 5g smartphone under 12000 rupees to buy list includes samsung and xiaomi too - Tech news hindi

₹12000 से कम में ये 5G स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट, लिस्ट में Samsung और Xiaomi भी

सस्ते में अच्छी परफॉर्मेंस और कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अच्छी डील्स मिल रही हैं। आप 12,000 रुपये से कम कीमत पर Samsung से Xiaomi तक के स्टाइलिश 5G फोन खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on
₹12000 से कम में ये 5G स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट, लिस्ट में Samsung और Xiaomi भी

कम कीमत में पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाला 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो कई विकल्प मिल रहे हैं। पहले 5G स्मार्टफोन्स कम कीमत पर नहीं मिल रहे थे लेकिन अब डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ Samsung से लेकर Xiaomi तक के धांसू फोन 12 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। इन डिवाइसेज की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। 

Lava Blaze 2 5G
लावा के इस फोन को ग्राहक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 10,999 रुपये में  खरीद सकते हैं। 90Hz हाई-रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा इस फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर  दिया गया  है। बैक पैनल पर रिंग लाइट के अलावा 50MP कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी  भी इसमें मिलती है। 

Redmi 13C 5G
शाओमी की ओर से बजट प्राइस पर पेश किए गए इस 5G स्मार्टफोन में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। 50MP मेन कैमरा वाले इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज  वेरियंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Poco M4 5G
स्टाइलिश पोको डिवाइस में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के अलावा 50MP बैक कैमरा सेटअप और 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। डिवाइस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। 6.58 इंच स्क्रीन साइज वाले इस फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल 10,990 रुपये में मिल रहा है। 

Samsung Galaxy F14 5G
128GB स्टोरेज और 4GB स्टोरेज वाले सैमसंग फोन वेरियंट को 11,999 रुपये में खरीदने का विकल्प मिल रहा है। स्मार्टफोन का हाइलाइट इसकी 6000mAh क्षमता वाली बैटरी है और इसमें 50MP डुअल कैमरा मिलता है। 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले भी इस फोन में दिया गया है और इसपर डिस्काउंट भी मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।