₹10 हजार से कम में 5G फोन, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा; ₹5000 की छूट best 5g smartphone deal under 10000 rupees get poco m4 5g with 50mp camera on flipkart - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best 5g smartphone deal under 10000 rupees get poco m4 5g with 50mp camera on flipkart - Tech news hindi

₹10 हजार से कम में 5G फोन, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा; ₹5000 की छूट

पोको का दमदार कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन वाला फोन ग्राहक 10,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। Flipkart की ओर से Poco M4 5G के टॉप वेरियंट पर 5000 रुपये की बड़ी छूट का फायदा दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 12:51 PM
share Share
Follow Us on
₹10 हजार से कम में 5G फोन, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा; ₹5000 की छूट

कम बजट में हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा उठाने के लिए 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अच्छा मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। यहां पोको का 128GB स्टोरेज और 6GB रैम वाला स्मार्टफोन Poco M4 5G बेहद सस्ते में खरीदने का विकल्प दिया गया है। इस फोन में 50MP कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन मिलता है।

Poco M4 5G बड़े डिस्प्ले के अलावा 5000mAh क्षमता वाली पावरफुल बैटरी ऑफर करता है। फोन के बैक पैनल पर यूजर्स को 50MP डुअल कैमरा भी दिया गया है। जियो और एयरटेल की ओर से 5G सेवाओं का फायदा दिया जा रहा है लेकिन यूजर्स के पास 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन भी जरूर होना चाहिए। ऐसे में पोको फोन पर मिल रही डील अच्छी वैल्यू ऑफर कर रही है। 

सबसे बड़ी छूट पर Poco M4 5G
फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत भारतीय मार्केट में लॉन्च के वक्त 14,999 रुपये रखी गई थी लेकिन Flipkart की ओर से इसपर खास डिस्काउंट मिल रहा है। केवल 9,999 रुपये में लिस्टेड इस फोन के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए भुगतान करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। 

ऑफर का फायदा Flipkart Axis Bank Card के साथ दिया जा रहा है। पोको का 5G स्मार्टफोन कूल ब्लू, पावर ब्लैक और यलो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ऐसे हैं Poco M4 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है और इसका 128GB स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन अधिकतम 6GB तक रैम क्षमता के साथ आता है। 

कैमरा की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ 2MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Poco M4 5G में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का साथ आती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।