Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best 100 Mbps Fiber Broadband Plans in India with 3TB data free voice calling - Tech news hindi

रोज 23 रुपए खर्च कर पाएं; चीते की रफ्तार से चलने वाला इंटरनेट और FREE कॉलिंग का फायदा

सस्ते में 100 एमबीपीएस फ़ाइबर-ब्रॉडबैंड प्लान ढूंढ रहे हैं तो यहां आपकी खोज खत्म हो जाएगी। 100 Mbps स्पीड 10 से अधिक डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं, यहां हम कुछ बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे:

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Nov 2023 02:27 PM
share Share

सस्ते में 100 एमबीपीएस फ़ाइबर-ब्रॉडबैंड प्लान ढूंढ रहे हैं तो यहां आपकी खोज खत्म हो जाएगी। 100 Mbps स्पीड 10 से अधिक डिवाइस कनेक्ट करने और हाई क्वालिटी वाले वीडियो स्ट्रीम करने के लिए पर्याप्त है। भारत में कई इंटरनेट सेवा प्रोवाइडर  (आईएसपी) हैं जो 100 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड प्लान पेश करते हैं। आज हम आपको कुछ बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं जो सस्ते और किफायती हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन प्लान्स के बारे में:

 

JioFiber 100 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड प्लान
JioFiber का 100 एमबीपीएस प्लान लिस्ट में सबसे ऊपर है क्योंकि यह न केवल किफायती है बल्कि जियो फाइबर भारत के हर शहर में मौजूद भी है। प्लान की कीमत 699 रुपये प्रति माह है और यह 3.3TB मासिक डेटा के साथ आता है। इसमें एक मुफ्त फिक्स्ड-लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन शामिल है।

 

 

Airtel Xstream Fiber 100 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड प्लान
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर 100 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड प्लान 3.3TB मासिक डेटा और मुफ्त फिक्स्ड-लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन के साथ आता है। एक्सस्ट्रीम प्ले, अपोलो 24|7 सर्कल और विंक म्यूजिक के अतिरिक्त लाभ भी हैं। इस प्लान की कीमत 799 रुपये प्रति माह है, जो कि जियो के प्लान से 100 रुपये ज्यादा है, लेकिन यह ओटीटी (ओवर-द-टॉप) लाभ के साथ भी आता है।

 

BSNL Bharat Fibre 100 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड प्लान
बीएसएनएल का 100 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड प्लान 799 रुपये प्रति महीने का है और यह मुफ्त फिक्स्ड-लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन के साथ 1 टीबी हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है। डिज़्नी+ हॉटस्टार, SonyLIV, ZEE5 और YuppTV के ओटीटी लाभ हैं। यह प्लान सबसे अधिक ओटीटी लाभों के साथ आता है।

इसके अलावा एसीटी फाइबरनेट, कनेक्ट ब्रॉडबैंड, एशियानेट, एलायंस ब्रॉडबैंड और अन्य जैसे अन्य आईएसपी हैं जो ग्राहकों को 100 एमबीपीएस प्लान प्रदान करते हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें