Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़benq gv31 100 inch 1080p projector launched in india get 28 percent off via amazon - Tech news hindi

100 इंच स्क्रीन बनाएगा ये छोटू डिवाइस, जहां मर्जी साथ ले जाओ; इसमें तगड़े स्पीकर भी

BenQ ने भारत में अपना नया प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया है, जो 100 इंच की स्क्रीन बना सकता है। इस प्रोजेक्टर का नाम BenQ GV31 100-Inch 1080P Projector है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 Jan 2024 05:44 PM
share Share

हर कोई बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाहता हैं ताकि घर पर ही फैमिली के साथ थिएटर का मजा ले सके। लेकिन बड़े स्क्रीन साइज वाले टीवी काफी महंगे आते हैं इसलिए हर कोई इन्हें नहीं खरीद पाता। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे छोटू डिवाइस के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप घर पर ही 100 इंच की टीवी स्क्रीन तैयार कर सकेंगे। दरअसल, BenQ ने भारत में अपना नया प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया है, जो 100 इंच की स्क्रीन बना सकता है। इस प्रोजेक्टर का नाम BenQ GV31 100-Inch 1080P Projector है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

चलिए जानते हैं नए BenQ GV31 100-Inch 1080P Projector में क्या-क्या खास मिलता है:

घर पर बनाएगा 100 इंच की स्क्रीन
यदि आप एक बड़ी स्क्रीन चाहते हैं, तो आप इस प्रोजेक्टर को खरीदने का प्लान कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह प्रोजेक्टर 100 इंच की स्क्रीन बना सकता है, जिसमें 1080p (1920x1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और 300 एएनएसआई लुमेन की ब्राइटनेस मिलती है।

इसमें ढेर सारे कनेक्टिविटी पोर्ट भी
इस प्रोजेक्टर में ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें एक USB 2.0, HDMI 1.4, USB-C, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल जाते हैं। एचडीएमआई 1.4 इनपुट के साथ, यह प्रोजेक्टर 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर 1080पी रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। 

ब्लूटूथ स्पीकर का काम भी करेगा
BenQ GV31 प्रोजेक्टर में 135 डिग्री तक रोटेटिंग एंगर प्रोजेक्शन मिल जाता है। प्रोजेक्टर 2.1-चैनल सिस्टम के साथ दमदार साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें 4W के दो मिडरेंज ट्वीटर और 8W का वूफर लगा हुआ है। आप इसे वायरलेस ब्लटूथ स्पीकर के तौर पर भी यूज कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता
BenQ GV31 प्रोजेक्टर अमेजन इंडिया पर 79,990 रुपये एमआरपी के साथ लिस्टेड है लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह फिलहाल 28 फीसदी छूट के साथ मात्र 57,990 रुपये में मिल रहा है यानी एमआरपी से पूरे 22,000 रुपये कम में। यह छूट कब तक मिलेगी, फिलहाल इसकी लास्ट डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए यदि आप प्रोजेक्टर खरीदने पर प्लान कर रहे हैं और BenQ GV31 आपकी जरूरतों को पूरा करता है, तो जल्दी से डील का फायदा उठा लीजिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें