आ गई कॉलिंग वाली दो धांसू वॉच, डिजाइन हूबहू Apple Watch जैसा, कीमत ₹1999
दुबई बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफस्टाइल ब्रांड Endefo ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई स्मार्टवॉच Enfit NEO और NEO PRO को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही वॉच दिखने में हूबहू Apple Watch Ultra जैसी हैं।
दुबई बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफस्टाइल ब्रांड Endefo ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई स्मार्टवॉच Enfit NEO और NEO PRO को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही वॉच दिखने में हूबहू Apple Watch Ultra जैसी लगती हैं। वॉच की शुरुआती कीमत 2000 रुपये से भी कम है। दोनों ही वॉच दिखने में एक समान हैं और इनके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन भी एक जैसे हैं। बस इनमें डिस्प्ले समेत कुछ छोटे-मोटे अंतर देखने को मिलते हैं। अगर आप कम बजट में ऐप्पल वॉच अल्ट्रा जैसी दिखने वाली स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह दो वॉच आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ....
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
वैसे तो Enfit NEO की एमआरपी 6999 रुपये है लेकिन यह मात्र 1999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसी तरह NEO PRO की एमआरपी 7,999 रुपये है लेकिन इसे आप मात्र 2499 रुपये में अपना बना सकते हैं। कंपनी का कहना है कि Enfit NEO सीरीज स्मार्टवॉच भारत में गुजरात, यूपी, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में 2,000 से अधिक रिटेल आउटलेट्स और इसके ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदने के लिए उपलब्ध है। इन स्टोर्स में संगीता मोबाइल्स, सुप्रीम पैराडाइज, लॉट मो, नंदिलथ डिजिटल, आइडियल होम अप्लायंसेज, ईजी स्टोर, गल्फ ओन डिजिटल, इमेज मोबाइल्स और कंप्यूटर्स शामिल हैं।
Enfit NEO, NEO PRO की खासियत
Enfit NEO में 1.9 इंच का डिस्प्ले है, जबकि NEO PRO में 2.01 इंच का डिस्प्ले मिलता है। दोनों डिस्प्ले पैनल फुल टचस्क्रीन हैं और एफएचडी रिजॉल्यूशन वाले हैं और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करते हैं। दोनों ही वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है और इनमें 135 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे यूजर्स अपने वर्कआउट को ट्रैक और एनालिसिस कर सकते हैं। Enfit NEO और NEO PRO दोनों में 200 से ज्यादा वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है, जिसे यूजर अपनी सुविधा और स्टाइल के अनुसार चुन सकते हैं।
Enfit NEO और NEO PRO में लाइव हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग जैसी कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टवॉच के अन्य खास फीचर्स में कैमरा कंट्रोल, मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट, डुअल-स्क्रीन, वॉयस-असिस्टेंट के साथ-साथ कई यूआई मोड शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।