एकसाथ तीन धांसू Smartwatch लॉन्च, कीमत 1299 से शुरू; दो हूबहू Apple Watch जैसी
Apple Watch जैसी स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Elista ने भारत में अपनी SmartRist E-Series स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। देखें कीमत और फीचर्स
Apple Watch जैसी स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Elista ने भारत में अपनी SmartRist E-Series स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में तीन मॉडल शामिल हैं, जिनमें से दो हूबहू Apple Watch Ultra वाले लुक के साथ आते हैं। तीनों में कॉलिंग सपोर्ट के साथ ढेर सारे हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट, स्लीक मेटल केस, ऑलवेज ऑन टच-स्क्रीन डिस्प्ले समेत कई फीचर्स मिलते हैं। इन स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत मात्र 1299 रुपये है। चलिए डिटेल में जानते हैं नई वॉच में क्या है खास
अलग-अलग मॉडल की खासियत
एलिस्टा स्मार्टरिस्ट ई-सीरीज में तीन फीचर-पैक स्मार्टवॉच - SmartRist E-1, SmartRist E-2 और SmartRist E-4 शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि ये 'मेड इन इंडिया' स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के लिए एडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती हैं और एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों के साथ काम कर सकती हैं। ये वॉच लगाताप यूजर की हेल्थ और फिटनेस पर पैनी नजर रखती हैं और इनमें SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और एक पेडोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
केवल हेल्थ ही नहीं, इस वॉच में आपको कई सुविधाजनका और वर्साटाइल फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। जैसे कि स्मार्टवॉच में स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट, बिल्ट-इन माइक्रोफोन, स्मार्ट नोटिफिकेशन, डू नॉट डिस्टर्ब मोड, वेदर अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल, स्टॉपवॉच, पासवर्ड लॉक, कैलकुलेटर और कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। सभी स्मार्टवॉच में क्लाउड-बेस्ड वॉचफेस और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है।
SmartRist E-1 और E-2 में 2.01-इंच का आईपीएस डिस्प्ले मिल जाता है, जिसमें 240x296 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और क्लास-लीडिंग 600 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है। ये दोनों मॉडल वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और एक बार फुल चार्ज होने पर 15 दिनों तक चल सकते हैं। वॉच में वॉटर-रेजिस्टेंट मेटल केस के साथ फ्लेक्सिबल बेल्ट मिल जाते हैं और दिखने में यह हूबहू Apple Watch Ultra जैसी दिखती हैं।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
Elista SmartRist E-1 ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन आती है और इसकी कीमत सिर्फ 1799 रुपये है। Elista SmartRist E-2ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आती है और इसकी कीमत भी 1799 रुपये है। में उपलब्ध होगा Elista SmartRist E-4 ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में आती है और इसकी कीमत केवल 1299 रुपये है। आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।