अब हवा में इस्तेमाल करें फेवरेट मोबाइल ऐप्स, Apple बड़ा धमाका करने को तैयार apple brings more than 600 new apps built for Apple Vision Pro know details - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple brings more than 600 new apps built for Apple Vision Pro know details - Tech news hindi

अब हवा में इस्तेमाल करें फेवरेट मोबाइल ऐप्स, Apple बड़ा धमाका करने को तैयार

ऐपल CEO टिम कुक ने घोषणा की है कि कंपनी के नए डिवाइस Apple Vision Pro के लिए खास तौर से 600 ऐप्स डिजाइन किए गए हैं। अलग-अलग कैटेगरीज के इन ऐप्स को हवा में 3D स्पेस में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 08:55 AM
share Share
Follow Us on
अब हवा में इस्तेमाल करें फेवरेट मोबाइल ऐप्स,  Apple बड़ा धमाका करने को तैयार

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ही थी, जिसने मॉडर्न स्मार्टफोन की नींव रखी और पहली बार फुल-टच स्क्रीन वाला मोबाइल डिवाइस लॉन्च किया था। अब ऐपल अगले बड़े इनोवेशन के लिए तैयार है और Apple Vision Pro लॉन्च कर रहा है। इस डिवाइस के साथ यूजर्स को 600 खास तरह से डिजाइन ऐप्स इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा, जिन्हें बिना किसी बड़ी स्क्रीन के हवा में ऐक्सेस किया जा सकेगा।

कंपनी CEO टिम कुक ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर बताया कि 'यूजर्स को Apple Vision Pro पर 10  लाख से  ज्यादा  ऐप्स इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा, जिनमें से 600 को  खास तौर से Vision Pro के लिए तैयार किया गया है।' उन्होंने कहा कि यह तो केवल शुरुआत भर है और डिपेलपर्स आने वाले  दिनों में और भी मजेदार फंक्शंस इस गैजेट के लिए लेकर आएंगे।  

आखिर क्या है Apple Vision Pro?
ऐपल विजन प्रो को किसी AR या VR डिवाइस के मुकाबले कहीं बेहतर डिवाइस के तौर पर पेश किया गया  है। यह आंखों पर पहना जाने वाला हेडसेट है, जो अपने-आप में  एक कंप्यूटर है। इसमें स्पेशियल कंप्यूटिंग अनुभव मिलता है और वीडियो देखने से लेकर इंटरनेट ब्राउज करने या फिर प्रेजेंटेशन बनाने जैसे  काम  हवा में बनने वाली वर्चुअल स्क्रीन पर किए जा सकते हैं। 

हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 12 कैमरे, 5 अलग-अलग सेंसर्स, 6 माइक्रोफोन्स, ऐपल का M2 चिप और नया R1 चिप दिया गया है। हेडसेट  उंगलियों के इशारे से और आई-ट्रैकिंग के जरिए  नेविगेशन और सामने दिख रहा कंटेंट कंट्रोल करने का विकल्प देता है। दावा है कि इसका डिस्प्ले 23 मिलियन पिक्सल जैसा अनुभव देता है। इसके साथ मिलने वाले बैटरी पैक से 2  घंटे तक का बैकअप मिलता है।

इतनी रखी गई है  Vision Pro की कीमत
कंपनी लंबे वक्त से अपने रेवॉल्यूशनरी Vision Pro को प्री-ऑर्डर करने का विकल्प यूजर्स को दे रही थी और शुक्रवार से इसकी सेल शुरू हो रही है। नए डिवाइस की कीमत 3,499 डॉलर (करीब 2,90,100 रुपये) रखी गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।