Apple ने खत्म की Samsung की बादशाहत: 13 साल बाद तोड़ा रिकॉर्ड, 2023 में बेचे 24 करोड़ आईफोन Apple beats Samsung take top spot in smartphone shipments first time in 13 years 2023 record - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple beats Samsung take top spot in smartphone shipments first time in 13 years 2023 record - Tech news hindi

Apple ने खत्म की Samsung की बादशाहत: 13 साल बाद तोड़ा रिकॉर्ड, 2023 में बेचे 24 करोड़ आईफोन

Apple 2023 में नंबर एक स्मार्टफोन निर्माता बनकर उभरा है। क्योंकि एप्पल के स्मार्टफोन शिपमेंट में वृद्धि हुई है। इससे स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग पीछे रह गई है। ग्रोथ के मामले में भी Apple टॉप पर:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 Jan 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on
Apple ने खत्म की Samsung की बादशाहत: 13 साल बाद तोड़ा रिकॉर्ड, 2023 में बेचे 24 करोड़ आईफोन

Apple 2023 में नंबर एक स्मार्टफोन निर्माता बनकर उभरा है। क्योंकि एप्पल के स्मार्टफोन शिपमेंट में वृद्धि हुई है। इससे स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग पीछे रह गई है। इतना ही नहीं, Apple टॉप तीन कंपनियों में से एकमात्र थी जिसे अच्छी ग्रोथ मिली है। 

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के त्रैमासिक मोबाइल फोन ट्रैकर के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने चौथी तिमाही में 80.5 मिलियन आईफोन यूनिट्स की बिक्री की, जो सालाना आधार पर 11.6 प्रतिशत की वृद्धि है। ग्लोबल स्मार्टफोन हिस्सेदारी के मामले में ऐप्पल ने सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है। 2023 में शिपमेंट, सैमसंग की 19.4% की तुलना में 20.1% बाजार हिस्सेदारी रही। Xiaomi 12.5% बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही।

 

 

दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन भेजने वाले OEM के रूप में सैमसंग का 13 साल का सिलसिला टूट गया है। 2023 में शिप किए गए स्मार्टफोन के मामले में Apple ने ब्रांड को पीछे छोड़ दिया। एप्पल न केवल सालाना पॉजिटिव वृद्धि दिखाने वाला टॉप 3 में खिलाड़ी है, बल्कि पहली बार इसने सालाना नंबर 1 भी हासिल किया है। एप्पल तीन प्रमुख स्मार्टफोन निर्माताओं में से एकमात्र कंपनी है, सैमसंग और शाओमी सहित, साल-दर-साल शिपमेंट में वृद्धि होगी। 

ऐप्पल ने 2023 में अपने शिपमेंट में 226.3 मिलियन यूनिट से 234.6 मिलियन यूनिट तक की वृद्धि देखी। ओप्पो और इनफिनिक्स, टेक्नो और आईटेल के मालिक ने अगला स्थान हासिल किया। अन्य ब्रांडों की बाजार हिस्सेदारी 31 प्रतिशत थी। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के आधार पर, पिछले वर्ष की तुलना में 2023 में ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आई थी। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।