आ गई पर्सनल कोच वाली Smartwatch, 25 दिन की बैटरी लाइफ; फीचर्स भी कमाल के
अमेजफिट ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Amazfit Balance को अब भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि Amazfit Balance को ओवरऑल वेलनेस पर पैनी नजर रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
पॉपुलर ब्रांड अमेजफिट ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Amazfit Balance को अब भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि Amazfit Balance को ओवरऑल वेलनेस पर पैनी नजर रखने के लिए डिजाइन किया गया है। नई वॉच बॉडी के साथ-साथ दिमाग का भी खास ख्याल रखती है।
Amazfit Balance की खासियत
वॉच में 1.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 480×480 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस और ऑटो ब्राइटनेस एडजस्टमेंट सपोर्ट के साथ आता है। वॉच में टेम्पर्ड ग्लास, एंटी ग्लेर ग्लास बेजल्स और एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग मिलती है। वॉच में ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग शामिल है। इसके अलावा, वॉच में अपग्रेडेड डुअल-एलईडी और 8पीडी बायोट्रैकर 5.0 पीपीजी बायोमेट्रिक ऑप्टिकल सेंसर को इंटीग्रेट करने के साथ-साथ ऐसे फंक्शन भी मिलते हैं, जो महत्वपूर्ण मेंटल रिकवरी इंडिकेटर्स का भी आकलन करते हैं।
वॉच में पर्सनल कोच भी
वॉच का नया रेडीनेस फीचर, यूजर को हर सुबह एक स्कोर प्रदान करता है, जिसके जरिए यूजर्स समझ सकते हैं कि स्पेसिफिक स्लीप इंडिकेटर उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति को कैसे प्रभावित कर सकते हैं। यह Zepp OS 3.0 पर काम करती है और इसमें जेप कोच भी है, जो यूजर की क्षमता के अनुसार उन्हें पर्सनलाइज्ड ट्रेनिंन प्लान्स प्रदान करता है। इसके अलावा, यूजर जेप कोच एआई चैट फीचर का भी एक्सपीरियंस कर सकते हैं, जो स्पोर्ट्स से संबंधित सवालों के जवाब देने और इंटरैक्टिव कोचिंग प्रदान करने के लिए जनरेटिव एआई और बड़े लैग्वेज मॉडल का उपयोग करता है।
वॉच में वॉयस असिस्टेंट भी
इसमें नया कंपोजिशन मेजरमेंट फीचर भी है, जो यूजर्स को अपनी कलाई से ही अपने शरीर का फैट परसेंटेज, स्केलेटल मसल्स, मसल्स, वॉटर, बोन मास, प्रोटीन, बीएमआई और बेसल मेटाबॉलिज्म जैसे पैरामीटर्स तो तेज और आसानी से मापने में सक्षम बनाता है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए माइक और स्पीकर है, साथ ही यह अमेजन एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है।
25 दिन तक की बैटरी लाइफ
वॉच में 4G, जीपीएस, 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग, स्मार्ट ऐप नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। वॉच में 475 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 14 दिनों तक चलती है जबकि बैटरी सेवर मोड में यह 25 दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
कीमत और पहली सेल की डिटेल
Amazfit Balance Smartwatch सनसेट ग्रे और मिडनाइट कलर्स में आती है और इसकी कीमत 24,999 रुपये है। यह 4 दिसंबर से अमेजफिट इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।