Alert! सरकार ने BAN की ये 6 Passport बनाने वाली नकली वेबसाइट, यहां देखें लिस्ट
Government Ban 6 Passport Websites: सरकार ने पासपोर्ट सर्विस देने का दावा करने वाली फर्जी वेबसाइटों और ऐप्स के बारे में चेतावनी जारी की। पासपोर्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है।

Government Ban these 6 Passport Websites: भारत सरकार ने पासपोर्ट सर्विस देने का दावा करने वाली फर्जी वेबसाइटों और ऐप्स के बारे में चेतावनी जारी की है। कृपया ध्यान दें कि यह सलाह नई नहीं है। जब आप पासपोर्ट वेबसाइट www.passportindia.gov.in खोलते हैं तो यह फेक साइट तुरंत फ्लैश हो जाती हैं। कई पासपोर्ट आवेदक इन धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों और ऐप्स के झांसे में आ जाते हैं।
ये वेबसाइटें और ऐप्स ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने, अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने और कई सारी सर्विसेज देती हैं। मंत्रालय को मालूम चला है कि कई फर्जी वेबसाइटें और मोबाइल एप्लिकेशन आवेदकों से डेटा एकत्र कर रहे हैं। इसलिए सभी को सलाह दी जाती है कि पासपोर्ट बनवानी के लिए सही वेबसाइट का यूज करें और धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों पर जाने से बचें। इसके अलावा, आपके पासपोर्ट आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए कोई ऐप या अलग वेबसाइट नहीं है।
ये भी पढ़ें:- WhatsApp लेकर आया कमाल का फीचर, अब सेकंड्स में भेज सकेंगे High Quality Photos, जानिये तरीका
पासपोर्ट आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - www.passportindia.gov.in है। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर स्पष्ट रूप से कहा है कि यह भारत भर में आवेदकों के लिए पासपोर्ट संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करने वाला एकमात्र अधिकृत पोर्टल है।
नकली वेबसाइट की लिस्ट
1) www.indiapassport.org
2) www.online-passportindia.com
3) www.passportindiaportal.in
4) www.passport-india.in
5) www.passport-seva.in
6) www.applypassport.org
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।