Jio यूजर्स के छूटे पसीने: Airtel सिर्फ 1 रुपए ज्यादा में दे रहा 28GB डेटा, FREE कॉल्स और 15 OTT ऐप्स
Recharge Plans Under Rs 400: टेलीकॉम कंपनियों के पास प्रीपेड प्लान की भरमार है। यहां हम बता रहे हैं कि 400 रुपये से कम में जियो और एयरटेल में कौनसी कंपनी ज्यादा फायदे वाला प्लान ऑफर कर रही है:
Recharge Plans Under Rs 400: टेलीकॉम कंपनियों के पास प्रीपेड प्लान की भरमार है। लेकिन अभी भी बहुत से यूजर्स हैं जो अपने लिए सही प्लान चुनने में गलती कर देते हैं। रिलांयस जियो और एयरटेल के पास कई ऐसे प्लान्स हैं कई हैं जिनकी कीमत लगभग बराबर है लेकिन इनमें मिलने वाले फायदे अलग हैं। यहां हम Jio और Airtel के 399 रुपये और 398 वाले प्लान की तुलना करने वाले हैं। जिसके बाद आपके लिए ये समझना आसान होगा की कौनसे प्लान में आपको ज्यादा बेनिफिट मिल रहा है।
Airtel के 399 रुपये वाले प्लान के फायदे
एयरटेल का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता। इस प्लान की खास बात इसमें मिलने वाला हर दिन 3GB डेटा और 15 OTT ऐप्स हैं। प्लान में तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। वहीं हर अनलिमिटेड प्लान की तरह इस प्लान में भी फ्री कॉल्स और रोज 100 SMS का फायदा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- कल आ रहा 16GB रैम और हूबहू iPhone 14 जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन, लॉन्च होते ही खरीदने की मचेगी लूट
Jio के 398 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स
जियो के इस 398 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान 2जीबी रोजाना डेटा दिया जाता है। साथ ही रोज 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है। जियो के इस प्लान में 13 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel vs Jio: दोनों प्लान में क्या है अंतर?
एयरटेल और जियो दोनों के प्लान्स के बेनेफिट्स की बात की जाए तो दोनों प्लान में सबसे बड़ा अंतर डेटा का है। जहां जियो अपने प्लान में रोज 2GB डेटा दे रहा है तो वहीं एयरटेल के प्लान में रोज 3GB डेटा दिया जा रहा है। टोटल डेटा कैलकुलेट किया जाए तो एयरटेल 84GB डेटा दे रहा है तो वहीं जियो 56GB डेटा दे रहा। यानी की एयरटेल जियो से 1 रुपये ज्यादा में 28GB एक्स्ट्रा डेटा रहा। इसके साथ ही एयरटेल में जियो से 3 OTT ऐप्स का एक्स्ट्रा फायदा भी मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।