Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel takes on jio launches rs 597 plan offers unlimited voice calls 10gb data for 168 days

Airtel ने उतारा धमाकेदार प्लान, इतने रुपये में मिल रही है 5 महीने से अधिक की वैलिडिटी

टेलिकॉम ऑपरेटर Jio से टक्कर लेने के लिए Airtel ने एक और प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 5 महीने से अधिक की वैलिडिटी मिल रही है। Airtel के इस प्लान की कीमत 597 रुपये है। इसमें...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Mon, 18 June 2018 08:01 PM
share Share

टेलिकॉम ऑपरेटर Jio से टक्कर लेने के लिए Airtel ने एक और प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 5 महीने से अधिक की वैलिडिटी मिल रही है। Airtel के इस प्लान की कीमत 597 रुपये है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधाएं भी मिल रही है।

Airtel के इस ऑफर में 10 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, यूजर्स रोजाना 100 एसएमएस भी कर सकेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 168 दिनों की है। वहीं, कंपनी का एक और प्लान है, जिसकी कीमत 1000 रुपये की है। Airtel 597 Plan की टक्कर जियो के लॉन्ग टर्म प्लान्स से होने जा रही है। Jio के ये प्लान 1999 रुपये और 999 रुपये के हैं। 

Jio 999 Plan में यूजर्स को 60 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, एसएमएस के फायदे और जियो एप्स के फायदे मिल रहे हैं। यह 90 दिनों के लिए है। इसके बाद 1999 रुपये के प्लान की बात करें तो Jio यूजर्स को इस प्लान में 125 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, SMS आदि के फायदे हैं। वैलिडिटी की बात करें तो यह 180 दिनों के लिए वैध होगा।

Jio ने 299 रुपये के प्लान को अपग्रेड किया

वहीं, Jio ने अपने 299 रुपये के डाटा प्लान को चुपके से अपग्रेड किया है। कंपनी अब यूजर्स को इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा अधिक दे रही है। इस तरह यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोजाना 4.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, सौ एसएमएस रोजाना भी दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें