ग्राहकों की मौज, आ गया ₹399 का छोटू ब्रॉडबैंड प्लान, इसमें डेटा, कॉलिंग, राउटर सब FREE
Airtel के पास 399 रुपये का Standby Broadband Plan है। प्लान में अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री राउटर, Free Xstream Box और 350+ TV चैनल शामिल है। डिटेल में पढ़ें
घर पर Broadband लगवाने के लिए अब मोटी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है। अब 400 रुपये से भी कम में आप ब्रॉडबैंड का मजा ले सकते हैं। सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान तलाश रहे हैं ग्राहकों के लिए Airtel के पास एक खास प्लान है, जो वाकई में सबसे यूनिक है। यह प्लान खासतौर से ऐसे लोगों के लिए है, जो पहली बार अपने घर या दुकान पर ब्रॉडबैंड लगवा रहे हैं और किसी हाई स्पीड प्लान पर जाने से पहले कंपनी की सर्विसेस को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं। इसके अलावा, यह प्लान ऐसे लोगों के लिए भी परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है, जो छोटे बच्चों की पढ़ाई के लिए एक किफायती ब्रॉडबैंड लगवाना चाहते हैं। हम बात कर रहे हैं Airtel के स्टैंडबाय ब्रॉडबैंड प्लान की। कई लोगों को एयरटेल के इस प्लान के बारे में जानकारी नहीं होगी। यहां हम आपको डिटेल में बता रहे हैं कि एयरटेल के स्टैंडबाय प्लान में आपको क्या-क्या मिलता है...
दरअसल, Airtel के पास अब केवल एक ही Standby Plans Broadband है और इसकी कीमत 399 रुपये है। पहले इस लिस्ट में 199 रुपये का प्लान भी शामिल था लेकिन लगता है कि कंपनी ने अब इसे बंद कर दिया है। चलिए 399 रुपये के स्टैंडबाय ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं...
एयरटेल 399 रुपये ब्रॉडबैंड स्टैंडबाय प्लान
एयरटेल के स्टैंडबाय प्लान की कीमत 399 रुपये है। चूंकि यह प्लान सबसे यूनिक है इसलिए इसकी कुछ कंडीशन भी हैं। इस प्लान में भी एयरटेल के अन्य ब्रॉडबैंड प्लान की तरह अनलिमिटेड डेटा (3300GB) के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। कॉलिंग के लिए ग्राहकों को एक फ्री फिक्स्ड लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है, लेकिन लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहकों को खुद खरीदना होगा। इस प्लान में फ्री राउटर भी शामिल है। प्लान में 10Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। बस कंडीशन यह है कि इस प्लान को आपको पूरे 5 महीने के लिए खरीदना होगा और एकमुश्त 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। इस राशि में 18% टैक्स के साथ 500 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज शामिल है। प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें फ्री राउटर, Free Xstream Box और 350+ TV चैनल शामिल है। यानी इस प्लान में आपको ब्रॉडबैंड के साथ DTH का भी फायदा मिल रहा है।
बता दें कि पहले एयरटेल के पास 199 रुपये का स्टैंडबाय ब्रॉडबैंड प्लान भी था लेकिन अब कंपनी ने इसे अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।