Airtel ग्राहकों की मौज: 99 रुपये के प्लान में अब मिलेगा 40GB डेटा और ज्यादा वैलिडिटी airtel revised rs 99 data pack now offer 40gb data and extra validity check details - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel revised rs 99 data pack now offer 40gb data and extra validity check details - Tech news hindi

Airtel ग्राहकों की मौज: 99 रुपये के प्लान में अब मिलेगा 40GB डेटा और ज्यादा वैलिडिटी

Airtel Rs 99 Data Pack Revised: एयरटेल ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने 99 रुपये के डेटा पैक में मिलने वाले बेनिफिट्स को रिवाइड कर दिया है। अब पैक में पहले से ज्यादा डेटा और वैलिडिटी मिलेगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Sep 2023 03:47 PM
share Share
Follow Us on
Airtel ग्राहकों की मौज: 99 रुपये के प्लान में अब मिलेगा 40GB डेटा और ज्यादा वैलिडिटी

Airtel ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने एक सस्ते प्लान में मिलने वाले डेटा और वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 99 रुपये के अनलिमिटेड डेटा पैक की, जिसे कंपनी ने अगस्त में लॉन्च किया है। बता दें कि डेटा पैक आमतौर पर तब काम आते हैं, जब ग्राहक अपने बेस प्लान में मिलने वाला डेटा को खत्म कर देता है। ऐसे में इंटरनेट का उपयोग जारी रखने के लिए डेटा पैक से रिचार्ज किया जाता है। कंपनी ने अब अपने 99 रुपये के डेटा पैक में मिलने वाले बेनिफिट्स को रिवाइज कर दिया है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान में अब क्या क्या ज्यादा मिलेगा...

एयरटेल 99 रुपये डेटा पैक में पहले क्या मिलता था
पहले, एयरटेल के 99 रुपये के डेटा पैक में ग्राहकों को 30GB एफयूपी लिमिट और 1 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता था। 30GB हाई-स्पीड डेटा समाप्त होने के बाद भी यूजर 64 Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का उपयोग करना जारी रख सकते हैं। एयरटेल ने अब इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए प्लान के बेनिफिट्स को रिवाइज कर दिया है।

एयरटेल 99 रुपये डेटा पैक में अब क्या नया मिलेगा
अब, एयरटेल के 99 रुपये के डेटा पैक में ग्राहकों को 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। लेकिन डेटा एफयूपी लिमिट को अब 20GB प्रति दिन कर दिया गया है, जिसके बाद स्पीड 64 केबीपीएस तक हो जाएगी। इसका मतलब है कि एयरटेल ग्राहकों को अब दो दिनों के लिए रोज 20GB यानी कुल 40GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।

देखा जाए तो, एयरटेल ने संशोधन के साथ, एक दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ-साथ कुल डेटा बेनिफिट में 10GB की बढ़ोतरी कर दी है। लेकिन याद रहें कि इस डेटा पैक का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।