37 करोड़ यूजर्स की हुई मौज: ₹18 रोज खर्च कर पाएं 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री Netflix और Hotstar
Airtel के पास अपने ग्राहकों के लिए कई OTT प्रीपेड प्लान्स हैं। यदि आप एयरटेल प्रीपेड ग्राहक हैं, तो अब आपके पास फ्री में नेटफ्लिक्स और डिज़नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन देने वाले कई प्लान्स हैं।
भारत की दूसरे सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel के पास अपने ग्राहकों के लिए कई OTT प्रीपेड प्लान्स हैं। यदि आप एयरटेल प्रीपेड ग्राहक हैं, तो अब आपके पास फ्री में नेटफ्लिक्स और डिज़नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पाने वाले कई प्लान्स हैं। जिन प्लान्स के बारे में हम यहां बात करेंगे, वे दोनों हाल ही में एयरटेल द्वारा पेश किए गए थे और अब पूरे भारत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। इन दोनों प्लान की कीमत 1499 रुपये और 869 रुपये है। आइए दोनों प्लान्स में मिलने वाले फायदों के ऊपर एक नजर डालते हैं।
Airtel Rs 1499 Prepaid Plan
एयरटेल का 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन के साथ आता है। प्लान 84 दिनों की है वैलिडिटी और नेटफ्लिक्स बेसिक, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- खुशखबरी: 11 इंच वाला Samsung का धांसू Tab हुआ सस्ता, कंपनी ने ₹4000 घटाई कीमत, जानें नया प्राइस
ध्यान दें कि नेटफ्लिक्स बेसिक की लागत यदि आप इसे सीधे नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्टैंडअलोन तरीके से खरीदते हैं, तो यह 199 रुपये प्रति माह है। तो यहां 1499 रुपये के प्लान के साथ आपको यह मुफ्त में मिलेगा।
Airtel Rs 869 Prepaid Plan
एयरटेल का 869 रुपये का प्रीपेड प्लान 2GB डेली डेटा, 84 दिनों की वैधता, 100 एसएमएस / दिन और असीमित वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 3 महीने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 149 रुपये है, लेकिन यह आपको बिना किसी अतिरिक्त कीमत के दिया जाएगा। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा, रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक है।
ध्यान दें कि 1499 रुपये वाला प्लान एकमात्र प्रीपेड मोबाइल ऑप्शन है जो आपको एयरटेल से मिलेगा जो नेटफ्लिक्स के साथ आता है।
ये भी पढ़ें:- Amazon पर मची है लूट: ₹6000 सस्ता हुआ OnePlus का 8GB रैम वाला 5G स्मार्टफोन, धड़ल्ले से खरीद रहे लोग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।