84 दिन का नया प्रीपेड प्लान: रोज अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉल्स, Disney+ Hotstar भी FREE
Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए 869 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की खासियत यह है इसमें ग्राहकों को Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
37 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। अपने ग्राहकों के लिए एयरटेल में 869 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की खासियत यह है इसमें ग्राहकों को Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि एडिशनल बेनिफिट्स जोड़ने के लिए कंपनी ने 839 रुपये के प्लान को ही एक नए नाम से लॉन्च कर दिया है और 839 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स को 869 रुपये के नए प्लान में शिफ्ट कर दिया है। हालांकि दोनों ही प्लान्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। 869 रुपये के नए प्लान में क्या क्या मिलता है, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...
नए 869 रुपये के प्रीपेड प्लान में क्या खास
एयरटेल का 869 रुपये का प्लान पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेली डेटा मिलेगा यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान 168GB डेटा। इसके अलावा, प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा, प्लान में रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं। यानी अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल का 5G नेटवर्क मौजूद है और आपके पास 5G फोन है, तो आप मुफ्त में अनलिमिटेड 5G डेटा यूज कर पाएंगे।
चलिए अब बताते हैं 839 रुपये के प्रीपेड प्लान में क्या मिलता है
एयरटेल का 839 रुपये का प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी ग्राहकों को भी 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में Airtel Xstream Play (Unlock 15+ OTT) का बेनिफिट शामिल है। इसके अलावा, प्लान में रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक भी Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं, हालांकि इसके लिए उनके पास 5G फोन और क्षेत्र में एयरटेल 5G नेटवर्क मौजूद होने चाहिए।
एक प्रमुख ओटीटी (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट को छोड़कर, 839 रुपये और 869 रुपये दोनों प्लान्स एक समान ही हैं। अंतर बस इतना है कि 839 रुपये का प्लान एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले के साथ आता है जबकि 869 रुपये का प्लान डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल के साथ आता है।
(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।