Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel jio and vi 365 days validity prepaid plans offer unlimited data free call ott benefits and more - Tech news hindi

नए साल में No रिचार्ज! 365 दिन रोज मिलेगा 2.5GB डेटा, फ्री कॉल्स और OTT; देखें 10 धांसू प्लान

नए साल में आपको सालभर रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा और आप 365 दिन तक बिंदास ढेर सारा डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video का अनांद ले सकते हैं! देखें ये 10 बेस्ट प्लान्स

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Jan 2023 05:42 PM
share Share

नए साल में आपको सालभर रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा और आप 365 दिन तक बिंदास ढेर सारा डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video का अनांद ले सकते हैं! जी हां, आज नए साल का पहला दिन है और ये सालाना वैलिडिटी वाले प्लान्स पर नजर डालने का बिल्कुल सही समय है। अगर आप बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते, तो आज हम आपको एयरटेल, जियो और वीआई के 10 ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जो पूरे 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। यानी अगर आप आज रिचार्ज करेंगे तो सालभर आपको कोई रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी का भी आप पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यहां हम आपको एयरटेल, जियो और वीआई के सालाना वैलिडिटी वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। चलिए शुरू करते हैं....

Airtel के 365 दिन वैलिडिटी वाले प्लान

1. एयरटेल का 3359 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 3359 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। देखा जाए तो इस प्लान में रोज का खर्च 9 रुपये के लगभग आएगा। प्लान में डेली 2.5GB डेटा मिलता है, डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाती है। प्लान में 1 साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, 1  साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इस अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। अन्य बेनिफिट्स में अपोलो 24/7 सर्किल, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल है।

2. एयरटेल का 2999 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 2999 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। देखा जाए तो इस प्लान में रोज का खर्च 8 रुपये के लगभग आएगा। प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है, डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाती है। प्लान में कोई ओटीटी बेनिफिट्स नहीं मिलता। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 एसएमएस के साथ अपोलो 24/7 सर्किल, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स शामिल है।

3. एयरटेल का 1799 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 1799 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। देखा जाए तो इस प्लान में रोज का खर्च 5 रुपये के लगभग आएगा। प्लान में कुल 24GB डेटा मिलता है, डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 50p/MB शुल्क लिया जाएगा। प्लान में कोई ओटीटी बेनिफिट्स नहीं मिलता। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 एसएमएस के साथ अपोलो 24/7 सर्किल, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स शामिल है।

Reliance Jio के 365 दिन वैलिडिटी वाले प्लान

4. जियो का 2999 रुपये प्रीपेड प्लान
जियो का 2999 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन स्पेशल ऑफर के तहत इसमें 23 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलती है यानी प्लान में कुल 388 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। यानी देखा जाए तो इस प्लान में रोज का खर्च 7 रुपये के लगभग आएगा। प्लान में डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिडेट कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में 75GB एक्स्ट्रा हाई स्पीड डेटा के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं।

5. जियो का 2879 रुपये प्रीपेड प्लान
जियो का 2879 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी देखा जाए तो इस प्लान में रोज का खर्च 7 रुपये के लगभग आएगा। प्लान में डेली 2GB डेटा, अनलिमिडेट कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं।

6. जियो का 2545 रुपये प्रीपेड प्लान
इस प्लान में पूरे 365 दिन की वैलिडिटी तो नहीं मिलती लेकिन लंबी वैलिडिटी चाहिए तो ये प्लान भी एक ऑप्शन हो सकता है। जियो का 2545 रुपये का प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी देखा जाए तो इस प्लान में रोज का खर्च 7 रुपये के लगभग आएगा। प्लान में कुल 504GB डेटा, अनलिमिडेट कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं।

Vodafone Idea (Vi) के 365 दिन वैलिडिटी वाले प्लान

7. वीआई का 3099 रुपये प्रीपेड प्लान
वीआई का 3099 रुपये का प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी इस प्लान की रोज की लागत 8 रुपये के लगभग है। प्लान में डेली 2GB डेटा, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल्स मिलते हैं। प्लान के एडिशनल बेनिफिट्स में बिंज ऑल नाइट (रात 12 से सुबह 6 बजे तक फ्री डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर, वीआई मूवीज और टीवी, 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार और डेटा डिलाइट्स जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं। प्लान में फ्री 75GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है।

8. वीआई का 2899 रुपये प्रीपेड प्लान
वीआई का 2899 रुपये का प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी इस प्लान की रोज की लागत 8 रुपये के लगभग है। प्लान में डेली 1.5GB डेटा, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल्स मिलते हैं। प्लान के एडिशनल बेनिफिट्स में बिंज ऑल नाइट (रात 12 से सुबह 6 बजे तक फ्री डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर, वीआई मूवीज और टीवी और डेटा डिलाइट्स जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं। प्लान में फ्री 75GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है।

9. वीआई का 2999 रुपये प्रीपेड प्लान
वीआई का 2999 रुपये का प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी इस प्लान की रोज की लागत 8 रुपये के लगभग है। प्लान में कुल 850GB डेटा, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल्स मिलते हैं। प्लान के एडिशनल बेनिफिट्स में बिंज ऑल नाइट (रात 12 से सुबह 6 बजे तक फ्री डेटा) और वीआई मूवीज और टीवी शामिल है। 

10. वीआई का 1799 रुपये प्रीपेड प्लान
वीआई का 1799 रुपये का प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी इस प्लान की रोज की लागत 5 रुपये के लगभग है। प्लान में कुल 24GB डेटा, 3600 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल्स मिलते हैं। प्लान के एडिशनल बेनिफिट्स में सिर्फ वीआई मूवीज और टीवी शामिल है। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें