करोड़ों Airtel यूजर्स को हर महीने 100 रुपये का फायदा, कंपनी ने दिया गजब न्यू ईयर गिफ्ट airtel is offering 100 rupees discount every month to some users here is how to get - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel is offering 100 rupees discount every month to some users here is how to get - Tech news hindi

करोड़ों Airtel यूजर्स को हर महीने 100 रुपये का फायदा, कंपनी ने दिया गजब न्यू ईयर गिफ्ट

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल OTP की मदद से प्रीपेड से पोस्टपेड सेवा पर अपग्रेड करने वाले यूजर्स को हर महीने 100 रुपये तक की छूट दे रही है। नए साल पर पोस्टपेड माइग्रेशन के लिए यह अच्छा मौका है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Dec 2023 03:43 PM
share Share
Follow Us on
करोड़ों Airtel यूजर्स को हर महीने 100 रुपये का फायदा, कंपनी ने दिया गजब न्यू ईयर गिफ्ट

भारती एयरटेल की ओर से नए साल के मौके पर खास ऑफर की घोषणा की गई है। इस ऑफर का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा जो कंपनी की प्रीपेड सेवा से पोस्डपेड पर माइग्रेट होना चाहते हैं। खास बात यह है कि ऐसा करने के लिए किसी लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है और घर बैठे OTP की मदद से प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में बदला जा सकता है। 

एयरटेल के पोस्टपेड प्लान्स केवल 399 रुपये से शुरू होते हैं और इनकी कीमत बढ़कर 1,499 रुपये तक जाती है। फैमिली प्लान में यूजर्स एकसाथ 5 कनेक्शंस तक जोड़ सकते हैं। प्रीपेड से पोस्डपेड कनेक्टिविटी पर जाना ग्राहकों की पसंद और जरूरत पर निर्भर करता है। हालांकि अगर आप एयरटेल यूजर हैं और इस बदलाव के बारे में सोच रहे हैं तो अच्छा मौका है। 

OTP की मदद से करें बदलाव
एयरटेल यूजर्स को उनके मौजूदा प्रीपेड नंबर को आसानी से पोस्डपेड में बदलने का विकल्प दिया जा रहा है और बिना किसी एयरटेल स्टोर पर जाए ऐसा किया जा सकता है। ऐसा यूजर्स कंपनी के सेल्फ-केयर ऐप Airtel Thanks में जाकर कर सकते हैं। ऐप में चुनिंदा डीटेल्स के साथ नंबर पर आने वाला OTP एंटर करते ही 30 मिनट के अंदर कनेक्शन प्रीपेड से पोस्टपेड में बदल जाता है। 

हर महीने 100 रुपये का फायदा
कंपनी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा प्रीपेड यूजर्स इसकी पोस्टपेड सेवा का इस्तेमाल शुरू करें और यही वजह है कि नए ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। कंपनी के पोस्टपेड प्लान्स पर खास बिल डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिनसे सब्सक्राइबर्स 1 महीने से लेकर 6 महीने तक के लिए रीचार्ज कर सकते हैं। कंपनी हर महीने बिल पर 100 रुपये की छूट दे रही है। इसका मतलब है कि यूजर्स अधिकतम 600 रुपये की बचत इस अपग्रेड के साथ कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।