केवल 99 रुपये में Airtel दे रहा Unlimited Data, गदर मचा रहा ये प्लान; इतनी मिलेगी वैलिडिटी airtel introduce rs 99 unlimited data plan with 1 day validity - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel introduce rs 99 unlimited data plan with 1 day validity - Tech news hindi

केवल 99 रुपये में Airtel दे रहा Unlimited Data, गदर मचा रहा ये प्लान; इतनी मिलेगी वैलिडिटी

Airtel यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने Unlimited Data वाला सस्ता प्लान लॉन्च कर गदर मचा दिया है। दरअसल, एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 99 रुपये का अनलिमिटेड डेटा पैक लॉन्च किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Aug 2023 10:47 AM
share Share
Follow Us on
केवल 99 रुपये में Airtel दे रहा Unlimited Data, गदर मचा रहा ये प्लान; इतनी मिलेगी वैलिडिटी

Airtel यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने Unlimited Data वाला सस्ता प्लान लॉन्च कर गदर मचा दिया है। दरअसल, एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 99 रुपये का अनलिमिटेड डेटा पैक लॉन्च किया है। वैसे तो एयरटेल के पास अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के हिसाब से ढेर सारे प्लान्स हैं लेकिन डेटा पैक तब काम में आते हैं, जब यूजर्स अपने मौजूदा प्लान के साथ मिलने वाले डेटा कोटा को खत्म कर लेते हैं। ग्राहकों की इसी जरूरत को देखते हुए अब कंपनी ने 99 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस प्लान में क्या खास है, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...

एयरटेल 99 रुपये डेटा पैक
एयरटेल 99 रुपये डेटा पैक ग्राहकों को 1 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है। हालांकि, प्लान में 30GB की डेटा लिमिट है। अगर आप इसे 30GB हाई-स्पीड डेटा को भी पूरा यूज कर लेते हैं, तो भी आप 64Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा यूज करना जारी रख सकेंगे। लेकिन यह भी ध्यान रहें कि इस डेटा पैक का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए।

एयरटेल अनलिमिटेड 5G
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि उन क्षेत्रों में जहां Airtel 5G Plus उपलब्ध है और यदि आपने अनलिमिटेड 5G बेनिफिट के साथ बंडल एयरटेल ट्रूली अनलिमिटेड प्लान की सदस्यता ली है, तो आप डेली लिमिट के बिना ही अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं। लेकिन यदि आप नॉन-5G एरिया में हैं और 4G फोन यूज कर रहे हैं, तो नया लॉन्च किया गया एयरटेल 99 रुपये डेटा पैक आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। 

 

 

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।