Airtel का सबसे सस्ता 1 साल का प्लान, एक दिन का खर्च 5 रुपये से कम, पढ़ें डिटेल्स
यहां हम आपको एयरटेल के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें एक दिन का खर्च 5 रुपये से भी कम है और यह आपको 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। प्लान की कीमत 1799 रुपये है। डिटेल में जानें
Jio और Vodafone idea की तरह देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के पास रिचार्ज प्लान की एक लंबी लिस्ट है। कंपनी के पास 21 दिन से लेकर 365 दिन तक के रिचार्ज उपलब्ध हैं। यहां हम आपको एयरटेल के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें एक दिन का खर्च 5 रुपये से भी कम है और यह आपको 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। प्लान की कीमत 1799 रुपये है।
Airtel का 1799 रुपये का प्लान
यह एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है, जो 1 साल के लिए आता है। 1799 रुपये के हिसाब से देखें तो 1 दिन का खर्च 4.9 रुपये आता है। प्लान में कुल 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 3600 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा आपको एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स (जिसमें विंक म्यूजिक, फ्री हैलोट्यून्स, अपोलो 24X7 सर्किल) मुफ्त में दिए जाते हैं।
Airtel के बाकी सालभर वाले प्लान
कंपनी के पास 2,999 रुपये और 3,359 रुपये के दो प्लान और हैं, जो 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करते हैं। 2,999 रुपये के प्लान में आपको हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स का एक्सेस मिलता है।
इसी तरह 3359 रुपये का प्लान ज्यादा डेटा के साथ OTT बेनिफिट्स भी ऑफर करता है। इस प्लान में आपको हर दिन 2.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। खास बात है कि इसमें Disney + Hotstar का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स का एक्सेस शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।