सालभर की फुर्सत, पूरे 365 दिन चलेंगे ये 11 प्रीपेड प्लान्स, दाम बढ़ने से पहले करें रिचार्ज
आज हम आपको Airtel और Jio के सभी 365 दिन वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। एयरटेल जल्द प्लान महंगे करने वाली है। ऐसे में टेंशन फ्री रहने के लिए तुरंत इन प्लान्स से रिचार्ज करवाएं।
भारत की दूसरी सबसे बड़ा टेलीकॉम कंपनी Airtel जल्द ही देश में टैरिफ बढ़ा सकती है। एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी बाजार को टिकाऊ बनाए रखने के लिए भारत में टेलीकॉम दरें बढ़ाएगी। यह भी कहा जा रहा है कि अगर एयरटेल भारत में टैरिफ बढ़ाने का फैसला करता है, तो उम्मीद है कि Jio और Vi भी इसका पालन करेंगे।
लेकिन अगर आप इस बढ़ोतरी से टेंशन फ्री रहना चाहते हैं, तो आज ही 365 दिन वैलिडिटी वाला रिचार्ज करवाएं। आज हम आपको एयरटेल और जियो दोनों के 365 दिन चलने वाले प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। देखें लिस्ट
365 दिन चलने वाले Airtel प्लान्स:
1. एयरटेल 3359 रुपये प्रीपेड प्लान: यह एयरटेल का सबसे प्रीमियम प्रीपेड प्लान है। प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक भी शामिल है।
2. एयरटेल 2999 रुपये प्रीपेड प्लान: यह प्लान भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
3. एयरटेल 1799 रुपये प्रीपेड प्लान: यह एयरटेल का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को एकमुश्त 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और एकमुश्त 3600 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
365 चलने वाले Jio प्रीपेड प्लान्स:
4. जियो 4498 रुपये प्लान: यह 365 दिन चलने वाला जियो का सबसे प्रीमियम प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसमें Prime Video Mobile, Disney+Hotstar, Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, DocuBay, EPIC ON, Sun NXT, Hoichoi, Chaupal, Planet Marathi, Kanchha Lannka, JioTV, JioCloud शामिल है। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं। प्लान में 78GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है।
5. जियो 3662 रुपये प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में सोनी लिव, जी5 के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं।
6. जियो 3227 रुपये प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं।
7. जियो 3226 रुपये प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में सोनी लिव के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं।
8. जियो 3225 रुपये प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में जी5 के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं।
9. जियो 3178 रुपये प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं।
10. जियो 2999 रुपये प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं।
11. जियो 2545 रुपये प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं।
(कवर फोटो क्रेडिट-uploadarticle)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।