Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel all family postpaid plans offer unlimited call data and ott benefits check list - Tech news hindi

1 बिल में पूरी फैमिली फुर्सत, सभी को अनलिमिटेड कॉल और डेटा; साथ में OTT भी

Airtel के पास अपने ग्राहकों के लिए कई फैमिली प्लान्स हैं। एयरटेल फैमिली प्लान्स की कीमत 599 रुपये से शुरू होती है। इन प्लान में फ्री एडिशन सिम मिलती है, जिसमें सभी को अनलिमिटेड कॉलिंग और ढेर सारा डेटा

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 Jan 2024 06:40 AM
share Share

Airtel 37 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के पास प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान की बड़ी रेंज है। अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में जिसमें एक ही बिल में पूरी फैमिली का काम हो जाए, तो एयरटेल के पास अपने ग्राहकों के लिए कई फैमिली प्लान्स हैं। एयरटेल फैमिली प्लान्स की कीमत 599 रुपये से शुरू होती है। इन प्लान में फ्री एडिशन सिम मिलती है, जिसमें सभी को अनलिमिटेड कॉलिंग और ढेर सारा डेटा मिलता है। यहां हम सभी प्लान्स के बारे में डिटेल में बता रहे हैं...

एयरटेल फैमिली पोस्टपेड प्लान्स की लिस्ट:

एयरटेल 599 रुपये फैमिली पोस्टपेड प्लान: एयरटेल का 599 रुपये वाला प्लान सबसे किफायती फैमिली पोस्टपेड प्लान है। इस प्लान में 1 रेगुलर सिम के साथ 1 फ्री फैमिली एडिशनल सिम मिलती है। प्लान में ग्राहकों को कुल 105GB डेटा (75GB प्राइमरी सिम + 30GB प्रति एडिशनल सिम), डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। प्लान के साथ मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में - 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो, विंक प्रीमियम, हैंडसेट प्रोटेक्शन, 3 महीने के लिए एयरटेल एक्सट्रीम प्ले और 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन शामिल है।

एयरटेल 999 रुपये फैमिली पोस्टपेड प्लान: एयरटेल का 999 रुपये का प्लान 1 रेगुलर + 3 एडिशनल सिम के साथ आता है। प्लान में कुल 190GB डेटा (100GB प्राइमरी सिम + 30GB डेटा प्रति एडिशनल सिम), अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इसमें भी 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में - 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो, विंक प्रीमियम, हैंडसेट प्रोटेक्शन, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले और 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन शामिल है।

एयरटेल 1199 रुपये फैमिली पोस्टपेड प्लान: एयरटेल का 1199 रुपये का प्लान भी 1 रेगुलर + 3 एडिशनल सिम के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 240GB डेटा (150GB प्राइमरी सिम + 30GB प्रति एडिशनल सिम), अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में भी 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। प्लान के साथ मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में -  6 महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो, विंक प्रीमियम, हैंडसेट प्रोटेक्शन, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले, नेटफ्लिक्स बेसिक मंथली सब्सक्रिप्शन और 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन शामिल है।

एयरटेल 1499 रुपये फैमिली पोस्टपेड प्लान: एयरटेल का 1499 रुपये का प्लान 1 रेगुलर + 4 एडिशनल सिम के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 320GB डेटा (200GB प्राइमरी सिम + 30GB प्रति एडिशनल सिम), अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेसी 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में भी 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में- नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड मंथली सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो, विंक प्रीमियम, हैंडसेट प्रोटेक्शन, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले और 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

 

 

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक, फोटो क्रेडिट-gammawire)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख