Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel 5g services reached in 19 cities now check full list of 5G cities - Tech news hindi

इन 19 शहरों में पहुंची 5G Service; गाहकों को फ्री मिलेगी 30 गुना ज्यादा स्पीड

5G ने देश के 19 शहरों में एंट्री कर ली है। अब यहां के यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 20 से 30 गुना तेज इंटरनेट स्पीड का मजा ले सकेंगे। आपके शहर में पहुंचा या नहीं, देखें पूरी लिस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 Dec 2022 11:56 AM
share Share

5G ने देश के 19 शहरों में एंट्री कर ली है। अब यहां के यूजर बिना किसी अतिरिक्त लागत के 20 से 30 गुना तेज इंटरनेट स्पीड का मजा ले सकेंगे। अगर आप भी 5G की तेज तर्रार स्पीड का अनुभव करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो फटाफट लिस्ट में देखें 5G आपके शहल में आया या नहीं। 5G को रोलआउट करने में एयरटेल सबसे आगे हैं। दरअसल, एयरटेल तेजी से 5G प्लस की तैनाती कर रही है। टेल्को पिछले कुछ दिनों से लगातार घोषणाएं कर रहा है। आज, एयरटेल ने घोषणा की है कि 5G प्लस सर्विस अब पुणे में नागरिकों के लिए लाइव हो चुकी है। इसका मतलब यह है कि अन्य शहरों की तरह पुणे में भी एयरटेल यूजर्स अब बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5G यूज कर सकेंगे। चूंकि Airtel पूरे भारत में 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) तैनात कर रहा है और इस तरह यह बहुत तेज है क्योंकि इसके पास पहले से ही एक एक्सीलेंट 4G नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर है। आइए पुणे के उन क्षेत्रों के बारे में बताते हैं, जहां एयरटेल 5G प्लस अभी उपलब्ध होगा।

पुणे के इन क्षेत्रों में पहुंचा 5G
Airtel ने कहा है कि फिलहाल पुणे के कुछ क्षेत्र ही अभी 5G नेटवर्क से कवर्ड हैं, जिसमें कोरेगांव पार्क, कल्याणी नगर, बानेर, हिंजेवाड़ी, मगरपट्टा, हडपसर, खराड़ी, मॉडल कॉलोनी, स्वारगेट, पिंपरी-चिंचवाड़ और कुछ अन्य चुनिंदा स्थान शामिल हैं। टेल्को ने कहा कि शहर के अन्य क्षेत्रों को भी जल्द ही 5G से कवर किया जाएगा। काम चरणबद्ध तरीके से चल रहा है।

4G स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज स्पीड
जॉर्ज मैथेन, सीईओ, भारती एयरटेल, महाराष्ट्र और गोवा ने कहा, "मैं पुणे में एयरटेल 5G प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। एयरटेल ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4G स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज स्पीड का आनंद ले सकते हैं। हम पूरे शहर को रोशन करने की प्रक्रिया में हैं, जो ग्राहकों को हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने और बहुत कुछ करने के लिए सुपरफास्ट एक्सेस का आनंद लेने की अनुमति देगा।"

कुल 19 शहरों में पहुंची Airtel की 5G सर्विस
Airtel की 5G सर्विस अब कुल 19 शहरों में पहुंच चुकी हैं। लेटेस्ट लॉन्च पुणे में हुआ है। तो अब, जानते हैं इन 19 शहरों के नाम जहां के ग्राहकों एयरटेल के 5G नेटवर्क का अनांद से रहे हैं। लिस्ट में पुणे के अलावा, पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, वाराणसी, नागपुर, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, गांधीनगर, हैदराबाद, बेंगलुरु, शिमला, इंफाल, विशाखापत्तनम या विजाग, लखनऊ और पटना शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख