Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel 399 plan is offering much better benefit than jio in this affordable plan - Tech news hindi

Jio से आगे निकला एयरटेल, मात्र 1 रुपये महंगे प्लान में रोज ज्यादा डेटा, 20 से अधिक OTT भी फ्री

एयरटेल, जियो से केवल एक रुपये महंगे प्लान में गजब के बेनिफिट ऑफर कर रहा है। एयरटेल के प्लान में रोज जियो से ज्यादा डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं एयरटेल अपने प्लान में 20 से ज्यादा ओटीटी ऑफर कर रहा है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 March 2024 09:21 AM
share Share
Follow Us on

रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) के बीच बेस्ट प्लान को लेकर कड़ी टक्कर चलती है। दोनों कंपनियां एक-दूसरे से बेहतर प्लान ऑफर करने में लगी हैं। जियो अपने प्लान्स में अधिक बेनिफिट देता है, लेकिन एक ऐसा सस्ता प्लान है, जिसमें एयरटेल आगे निकल गया है। हम बात कर रहे हैं जियो के 398 और एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान की। जियो का प्लान हर दिन 2जीबी डेटा देता है। वहीं, जियो से एक रुपये महंगे एयरटेल के प्लान में यूजर्स को डेली 3जीबी डेटा मिलेगा। ओटीटी के मामले में भी एयरटेल जियो के काफी आगे है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में। 

जियो का 398 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 6जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री दे रही है। एलिजिबल यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। कंपनी इस प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। जियो का यह प्लान 12 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देता है। इनमें सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा प्रीमियम और जियो टीवी भी शामिल है। 

एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। कंपनी अपने ऐक्टिव 5G नेटवर्क में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा दे रही है। इस प्लान में आपको रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। सबसे खास बात है कि एयरटेल का यह प्लान 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस देने वाला Airtel Xstream Play के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। प्लान में कंपनी विंक म्यूजिक का भी सब्सक्रिप्शन दे रही है।   

(Photo: Netzi)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें