Aadhaar में गलत हो गया है नाम, पता या जन्म तिथि तो नहीं ले टेंशन, ऐसे करें घर बैठे आसानी से ठीक
आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है। चाहे कोई सरकारी काम हो या प्राइवेट काम, हर जगह आधार कार्ड दिखाना जरूरी हो गया है। वहीं अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ...
आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है। चाहे कोई सरकारी काम हो या प्राइवेट काम, हर जगह आधार कार्ड दिखाना जरूरी हो गया है। वहीं अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ या जेंडर से जुड़ी कोई डिटेल गलत है तो उसे ठीक कराना आपके लिए बहुत जरूरी है। वरना आपके कई काम रुक सकते हैं। बता दें कि UIDAI ने नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ और जेंडर में बदलाव करने के प्रोसेस को आसान बना दिया है। ये काम आप मोबाइल फोन के जरिए कर सकते हैं इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है।
तो आइए आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताते हैं ये सभी जानकारी ठीक करने का प्रोसेस:
घर बैठे आधार कार्ड में ऐसे बदलें अपना नाम
>> इसके लिए सबसे पहले ssup.uidai.gov.in पर जाएं।
>> यहां आपको प्रोसीड तो अपडेट आधार का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
>> इसके बाद आपके पास एक पेज open होगा यहां आपको अपने 12 डिजिट आधार नंबर से लॉग-इन करना होगा।
>> इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को फिल करें और Send OTP पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पहुंच जाएगा।
>> OTP डालने के बाद अगले स्टेप्स में आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स, जैसे अपना अड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, नाम और जेंडर समेत दूसरी कई और जानकारी डालनी होगी।
यहां आपको नाम से लेकर पता और ईमेल एड्रेस तक अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
>> अब आपको अगर नाम बदलना है तो Name पर क्लिक करें।
>> ध्यान रखें कि नाम अपडेट करने के लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ होना चाहिए। आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, डीएल, वोटर आईडी, या राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
>> सभी डिटेल्स देने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा और उसे वेरीफाई करें और सेव चेंज कर दें।
ये भी पढ़ें:- हर दिन 3GB तक डेटा देने वाले रिलायंस जियो के 3 सस्ते प्लान, जानें डीटेल
Aadhaar कार्ड में ऐसे बदलें पता
>> आधार में पता बदलने के लिए resident.uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar Update Section में दिए गए 'Request Aadhaar Validation Letter' पर क्लिक करें।
>> इसके बाद सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ओपन हो जाएगा।
>> अपने 12 अंकों के आधार नंबर के जरिए लॉगिन करें।
>> आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक लिंक मिलेगा।
>> OTP और captcha डालकर वेरिफाई करने।
>> इसके बाद आपको दोबारा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'Proceed to Update Address' पर क्लिक करना होगा। और Update Address via Secret Code का विकल्प चुनना होगा।
>> 'सीक्रेट कोड' दर्ज करने के बाद नए एड्रेस को चेक करके Submit पर क्लिक कर दें। अब स्क्रीन पर आने वाले 'अपडेट रिक्वेस्ट नंबर' (URN) को नोट करके रख लें।
आधार कार्ड में जन्म तिथि कैसे बदलें
>> स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल यानि Self Service Update Portal पर जाएं।
>> अब आधार कार्ड के पोर्टल में मौजूद 'Proceed to update Aadhaar' का विकल्प चुनें।
>> अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड को वेरीफाई करें।
>> सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें, जो फिर आपके मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा।
>> अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को पोर्टल में दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
>> Date of birth को चुनें। इसके बाद वो बदलाव कर लें जो आप करना चाहते हैं और जानकारी को अपडेट कर दें।
ये भी पढ़ें:- फोन खोने या चोरी होने पर अपना WhatsApp अकाउंट ऐसे रखें सेफ
सिर्फ इतनी बार ही बदल सकते हैं Aadhaar में अपनी ये जानकारी
यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड में बार-बार अपडेशन की इजाजत नहीं दी है। आधारकार्ड धारक जीवन में केवल दो बार ही अपने आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकता है। जन्मतिथी की बात है तो इसमें बदलाव को लेकर नियम ज्यादा कड़े हैं। दरअसल आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ जीवन में केवल एक बार ही अपडेट की जा सकती है। वहीं लिंग (Gender) भी आधार कार्ड में एक ही बार बदला जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।