Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Aadhaar Card Scam Alert Lock Your Aadhaar Immediately To Avoid This BIG Fraud - Tech news hindi

Aadhaar से जुड़ी नई चेतावनी: तुरंत Lock करें अपना आधार, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट से पैसा

Aadhaar Card Scam Alert: अब एक नए तरह का फ्रॉड सामने आया है जिसमे घोटालेबाज आपके फिंगरप्रिंट डेटा तक पहुंच प्राप्त करके, आपका आधार नंबर और बैंक का नाम जानकर आपके बैंक खाते से पैसे चुरा सकते हैं:

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Oct 2023 02:33 PM
share Share

Aadhaar Card Scam Alert: Aadhaar Card आपके महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है। यही वजह है कि आजकल आधार से जुड़े फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। अब एक नए तरह का फ्रॉड सामने आया है जिसमे घोटालेबाज आपके फिंगरप्रिंट डेटा तक पहुंच प्राप्त करके, आपका आधार नंबर और जिस बैंक में आपका खाता है उसका नाम जानकर आपके बैंक खाते से पैसे चुरा सकता है। इससे भी बुरी बात यह है कि आपके खाते से पैसे डेबिट होने पर आपको एसएमएस सूचना भी नहीं मिलेगी। ऐसे में आइए आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं जिससे कोई आपके आधार से आपको नुकसान नहीं पहुंचा पायेगा। 

 

ऐसे बचें Aadhaar Card से जुड़े स्कैम से 
ऐसे घोटाले से सुरक्षित रहने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि आधार कार्ड धारकों को mAadhaar ऐप या UIDAI वेबसाइट का उपयोग करके अपना बायोमेट्रिक डेटा लॉक करना होगा। चूंकि AePS सभी आधार कार्ड धारकों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से इनेबल है। यानी की कोई व्यक्ति अपने आधार को लॉक और अनलॉक कर सकता है। आइये जानते हैं SMS के जरिये आधार को लॉक और अनलॉक करने का प्रोसेस:

 

 

SMS के जरिए ऐसे करें आधार नंबर लॉक
आप अपना आधार नंबर लॉक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
1. आपको अपने आधार कार्ड को लॉक करने के लिए एक मैसेज करना होगा। आपको लिखना है GETOTPLAST 4 या 8 अंकों का आधार नंबर। यह मैसेज आपको 1947 पर भेजना होगा।

2. इसके बाद लॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए आपको > LOCKUIDLast 4 या 8 अंकों का आधार नंबर और 6 डिजिट OTP को फिर से इसी नंबर पर सेंड करना होगा।

3. इसके बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा। एक बार लॉक हो जाने के बाद आप अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करके कोई भी वेरिफिकेशन नहीं कर सकते हैं।

 

ऐसे करें आधार को अनलॉक
1. वर्चुअल आईडी नंबर के आखिरी 6 या 10 अंकों के साथ OTP रिक्वेस्ट भेजें। इसके लिए आपको GETOTPLAST 6 या 10 अंकों की वर्चुअल आईडी डालनी होगी।

2. फिर अनलॉकिंग रिक्वेस्ट भेजनी होगी। इसके लिए आपको UNLOCKUIDLAST 6 या 10 डिजिट वर्चुअल आईडी के बाद 6 डिजिट OTP लिखकर इसी नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद आपके पास कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख