Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़50 thousand rupees xiaomi 11t pro 5g hyperphone at just rs 15000 via amazon deal of the da - Tech news hindi

सिर्फ ₹15000 में मिल रहा 108MP कैमरे वाला 5G Xiaomi फोन, 50 हजार है MRP; 17min में फुल चार्ज

108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone फोन इस समय मात्र 15 हजार रुपये में मिल रहा है। फोन मात्र 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। फोन की MRP 50 हजार रुपये है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 31 Dec 2022 09:35 AM
share Share

नया फोन खरीदने का प्लान है, तो 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Xiaomi का धांसू 5G फोन इस समय बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन मात्र 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इतना ही नहीं, फोन में दमदार बैटरी और कैमरे के अलावा दमदार डिस्प्ले भी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 nits ब्राइटनेस और 480Hz तक के टच सैंपलिंग सपोर्ट के साथ आता है। कई तगड़े फीचर्स से लैस ये फोन मात्र 15 हजार रुपये में आपको हो सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

एमआरपी से 34,800 रुपये सस्ता मिल रहा फोन
दरअसल, हम बात कर रहे हैं Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone, जो अमेजन की डील ऑफ द डे में भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है। वैसे तो फोन के सभी वेरिएंट पर ऑफर मिल रहा है लेकिन यहां हम आपको बेस वेरिएंट यानी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। अमेजन पर  Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone (8GB+128GB) स्मार्टफोन की एमआरपी 49,999 रुपये है लेकिन फोन 14 हजार रुपये की छूट के साथ मात्र 35,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन आप इस और कम कीमत में खरीद सकते हैं।

फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को 3500 रुपये तक कम कर सकते हैं। बैंक ऑफर की डिटेल आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन पर 17,300 रुपये तक की एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। मान लीजिए, अगर आप बैंक और एक्सचेंज दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 15,199 रुपये (₹35,999 - ₹3,500 - ₹17,300) रह जाती है, यानी एमआरपी से पूरे 34,800 रुपये कम। है ना कमाल की डील?

चलिए अब बात करते हैं Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone में क्या है खास
फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz चत सैंपलिंग रेट और 1,000 nits पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। फोन में डुअल सिमिट्रिकल स्टीरियो सिस्टम है, जो हरमन कार्डोन द्वरा ट्यून किया गया है। फोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा है। फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh पैक करता है। कंपनी का दावा है कि फोन को फुल चार्ज होने में मात्र 17 मिनट का समय लगता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख