Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़3 flagship smartphones are coming soon Will be equipped with camera up to 200 MP

धूम मचाने आ रहे हैं Xiaomi के 3 धांसू स्मार्टफोन; 200 MP तक कैमरा से होंगे लैस

स्मार्टफोन बनाने वाली ग्लोबल कंपनी शाओमी, 5 जनवरी को अपकमिंग स्मार्टफोन रेडमी नोट (Redmi Note) सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने खुद इस बात को कंफर्म किया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Dec 2022 07:05 AM
share Share

स्मार्टफोन बनाने वाली ग्लोबल कंपनी शाओमी, 5 जनवरी को अपकमिंग स्मार्टफोन रेडमी नोट (Redmi Note) सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने खुद इस बात को कंफर्म किया है। रेडमी नोट सीरीज में रेडमी नोट 12, रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस शामिल हैं।

शाओमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में पहली बार 120W का चार्जिग पोर्ट और 200MP का प्राइमरी सेंसर हो सकता है। इंडिया में इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच आ सकती है। आइए जानते हैं अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेसंश के बारे में। 

5000mAh की बैटरी से लैस है फोन 
शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के तीनों फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। भारत में भी इस स्मार्टफोन सीरीज के सेम स्पेसिफिकेसंश में आने की उम्मीद है। इसका मतलब यह है कि रेडमी नोट 12 में 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 48MP का कैमरा हो सकता है। जबकि स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी होगी जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

200MP प्राइमरी कैमरा के साथ आ सकता है फोन 
दूसरी ओर रेडमी नोट 12 प्रो में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जिसमें 2400x1080 पिक्सेल रिजॉल्यूसन और 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा। वहीं रेडमी नोट 12 प्रो का प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट से लैस होगा। रेडमी नोट 12 प्रो, 5,000mAh की बैटरी, 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 12GB रैम+256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। जबकि रेडमी नोट 12 प्रो प्लस, 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ आ सकता है।

(फोटो क्रेडिट-HT TECH)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख