Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़100 mbps broadband plan with 3 month free service along with five ott and unlimited calling check details - Tech news hindi

3 महीने FREE में चलाएं 100 Mbps ब्रॉडबैंड, पांच OTT और कॉलिंग भी मुफ्त; खर्च ₹800 से कम

Broadband प्लान लगवाने का प्लान है, तो आज हम आपको एक ऐसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें 100 Mbps की तेज इंटरनेट स्पीड के साथ ढेर सारे OTT सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं। डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Sep 2023 02:26 PM
share Share

Broadband प्लान लगवाने का प्लान है, तो आज हम आपको एक ऐसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें 100 Mbps की तेज इंटरनेट स्पीड के साथ ढेर सारे OTT सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस प्लान को आप 3 महीने फ्री में यूज कर सकते हैं। हालांकि, लेकिन इसके लिए आपको लंबी वैलिडिटी का विकल्प चुनना होगा। हम जिस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं, वो BSNL का Bharat Fibre Value OTT प्लान है। प्लान की कीमत 800 रुपये से कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ...

799 रुपये के प्लान में क्या क्या मिलेगा
बीएसएनएल के Fibre Value OTT प्लान की कीमत 799 रुपये प्रति माह है और इसमें 100 Mbps की तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को पहले 1000GB के लिए 100 Mbps तक की हाई स्पीड मिलती है और 1000GB की लिमिट खत्म होने के बाद, यूजर्स 5 Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा यूज करना जारी रख सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है लेकिन इसके लिए लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होगा।

प्लान में फ्री मिलेंगे इतने सारे OTT सब्सक्रिप्शन
बीएसएनएल के 799 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में हॉटस्टार, सोनीलिव, ज़ी5 और यप्पटीवी जैसे बंडल फ्री ओटीटी बेनिफिट्स मिलते हैं। पहले, इसमें वूट का सब्सक्रिप्शन भी मिलता था, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है।

3 महीने फ्री सर्विस के लिए करना होगा ये
बीएसएनएल लॉन्ग टर्म प्लान का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देता है, क्योंकि लॉन्ग टर्म प्लान्स में आपको एडवांस पेमेंट करना होगा।

- भारत फाइबर वैल्यू ओटीटी प्लान 6 महीने की अवधि के लिए 4,395 रुपये में मिलेगा, जिसमें 799 रुपये के मंथली प्लान के समान बेनिफिट मिलेंगे।

- अगर आप सालाना यानी 12 महीने का विकल्प चुनते हैं, तो आपको 9,588 रुपये का भुगतान करना होगा और आपको 1 महीने फ्री सर्विस भी मिलेगी। यानी 12 महीने का भुगतान करने पर ग्राहकों को 13 महीने सर्विस मिलेगी और प्रति माह की लागत 737 रुपये आएगी।

- बीएसएनएल फाइबर ग्राहकों को 24 महीने का विकल्प भी प्रदान करता है। यदि आप 24 महीने का विकल्प चुनते हैं, तो आपको 19,176 रुपये का भुगतान करना होगा। इस विकल्प के साथ आपको 3 महीने फ्री सर्विस भी मिलेगी यानी 24 महीने का एकमुश्त भुगतान करने पर आप 27 महीने सर्विस मिलेगी और प्रति माह का खर्च 710 रुपये आएगा।

(नोट- ऊपर बताई सभी कीमत टैक्स को छोड़कर बताई गई हैं। याद रहें कि फाइनल बिल में टैक्स भी शामिल होगा।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें