Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़steps to scan the dark web for your email address and personal information

कहीं डार्क वेब पर तो नहीं बिक रहा आपका पर्सनल डेटा? देखें चेक करने का सबसे सिंपल तरीका

गूगल की डार्क वेब रिपोर्ट आपकी पर्सनल डिटेल को खोजने के लिए डार्क वेब को स्कैन करती है और आपको संभावित सोर्स दिखाती है जहां से आपका डेटा लीक हो सकता है। आप डार्क वेब पर कैसे अपनी पर्सनल डिटेल चेक कर सकते हैं। देखें स्टेप्स

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 07:05 PM
share Share

शॉपिंग करना हो, टैक्सी बुक करना हो, पेमेंट करना हो, फूड ऑर्डर करना हो या रिचार्ज करना हो, हर काम के लिए कोई न कोई ऐप मौजूद हैं। प्ले स्टोर पर लाखों ऐप्स मौजूद हैं, जिन्हें आप अलग-अलग कामों के लिए यूज कर सकते हैं। इन ऐप्स को बेहतर सर्विस देने के लिए यूजर की पर्सनल डिटेल्स की जरूरत होती है, जैसे कि नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और जन्मतिथि और बहुत कुछ। कंपनियां आमतौर पर अपने ग्राहकों का पर्सनल डेटा अपने सर्वर पर स्टोर करती हैं।

साइबर अपराधी लगातार इन सर्वर से डेटा चुराने की कोशिश करते हैं ताकि डार्क वेब पर इन्हें बेचा जा सके। ऐसे में कई बार सर्वर में सेंधमारी हो जाती है और डेटा लीक हो जाता है। कई कंपनियां को भी प्रोडक्ट और सर्विसेस लोगों तक पहुंचाने के लिए लोगों के डेटा की जरूरत होती है और ऐसे में वे डार्क वेब से डेटा खरीदती हैं।

वर्तमान में, भारत में पर्सनल डेटा की सुरक्षा या इन कंपनियों को जवाबदेह ठहराने के लिए कोई कानून नहीं है। इसका मतलब है कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि आपका पर्सनल डेटा डार्क वेब पर उपलब्ध हो सकता है। अगर आपको बहुत सारे स्पैम कॉल आ रहे हैं और आप सोच रहे हैं कि इन कॉल करने वालों को आपकी पर्सनल डिटेल कहां से मिली, तो आप गूगल की डार्क वेब रिपोर्ट का उपयोग करके चेक कर सकते हैं कि आपका डेटा डार्क वेब पर उपलब्ध है या नहीं।

गूगल की डार्क वेब रिपोर्ट आपकी पर्सनल डिटेल को खोजने के लिए डार्क वेब को स्कैन करती है और आपको संभावित सोर्स दिखाती है जहां से आपका डेटा लीक हो सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप डार्क वेब पर कैसे अपनी पर्सनल डिटेल चेक कर सकते हैं।

यहां हम आपको ईमेल एड्रेस, पर्सनल डिटेल के लिए डार्क वेब स्कैन करने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड बता रहे हैं:

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फीचर को यूज करने के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट में साइन इन होना होगा।

1. अपने Google One ऐप में साइन इन करें या फिर गूगल सर्च पर Google One dark web report रिपोर्ट सर्च करें।

 Google One dark web report

 

2. अब one.google.com पर जाएं। यहां ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर साइन इन करें।

 Google One dark web report

 

3. "डार्क वेब रिपोर्ट" के अंदर "Try now" पर क्लिक करें।

 

 Google One dark web report

 

4. अब "Run scan" पर क्लिक करें।

 Google One dark web report

 

5. अगर गूगल को डार्क वेब पर आपकी जानकारी मिलती है, तो डेटा ब्रीच के संभावित सोर्स को देखने के लिए 'view all results' पर क्लिक करें।

 Google One dark web report

 

(कवर फोटो क्रेडिट-thrivedx)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें