55 और 65 इंच की साइज में आए Sony के नए टीवी, डॉल्बी ऐटमॉस साउंड घर में देगा सिनेमा हॉल का मजा
सोनी ने Bravia 8 OLED TV Series को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए टीवी 55 इंच और 65 इंच में आते हैं। नए टीवी कंपनी के पावरफुल AI Processor XR से लैस हैं। इनमें डॉल्बी ऐटमॉस सराउंड साउंड भी दिया गया है।
सोनी ने इंडियन मार्केट में अपनी नई OLED TV Series- Bravia 8 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए टीवी 55 इंच और 65 इंच में आते हैं। 55 इंच वाले K-55XR80 मॉडल की कीमत 2,19,990 रुपये है। वहीं, 65 इंच वाले K-65XR80 की कीमत 3,14,990 रुपये रखी गई है। सोनी के इन नए टीवी को आप सोनी सेंटर्स के अलावा बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, ई-कॉमर्स पोर्टल से खरीद सकते हैं। कंपनी के ये नए टीवी दो-साल की वॉरंटी के साथ आते हैं। ब्राविया 8 सीरीज में डॉल्बी ऐटमॉस सराउंड साउंड और डॉल्बी विजन HDR के साथ कई जबरदस्त फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ब्राविया 8 सीरीज कंपनी के पावरफुल AI Processor XR के साथ आती है। कंपनी की दावा है कि यह प्रोसेसर इंसानी दिमाग की तरह डेटा को प्रोसेस करता है। शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए टीवी में XR 4K Upscaling टेक्नोलॉजी दी गई है। यह 2K रेजॉलूशन क्वॉलिटी को बढ़ा कर लगभग ट्रू 4K क्वॉलिटी जैसा कर देती है। टीवी में ऑफर किए जा रहे दूसरे फीचर्स में XR Contrast Booster, XR OLED Motion और XR Clear Image शामिल है।
दमदार साउंड के लिए नए टीवी में सोनी Acoustic Surface Audio+ टेक्नोलॉजी ऑफर कर रही है। ये स्क्रीन के अंदर दिए गए वाइब्रेशन पैदा करके स्पीकर से और इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस ऑफर करता है। खास बात है कि टीवी में दिए गए ट्वीटर स्क्रीन के हर पार्ट को स्पीकर में बदल देते हैं, ताकि यूजर को स्क्रीन पर हो रहे ऐक्शन की सटीक जगह से साउंड आउटपुट मिले।
सोनी के टीवी में नेटफ्लिक्स अडैप्टिव कैलिब्रेटेड मोड और सोनी पिक्चर्स कोर कैलिब्रेटेड मोड पहले से ही मौजूद थे, लेकिन ब्राविया 8 सीरीज में कंपनी नया प्राइम वीडियो कैलिब्रेटेड मोड भी ऑफर कर रही है। कैलिब्रेटेड मोड कॉन्टेंट की पिक्चर क्वॉलिटी को ओरिजिनल रखने का काम करता है। कंपनी ने ब्राविया 8 को गेमिंग के लिए भी ऑप्टिमाइज किया है। इसके लिए इसमें ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग, वैरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो लेटेंसी मोड दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।