Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़sony and samsung 55 inch 4k ultra hd smart led tv available with up to rupees 3250 discount

सोनी और सैमसंग के 55 इंच वाले 4K टीवी की कीमत हुई कम, 3 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

अमेजन की धमाकेदार डील में सोनी और सैमसंग के 55 इंच वाले 4K Ultra HD टीवी जबर्दस्त ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं। इन स्मार्ट एलईडी टीवी पर 3 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट दी जा रही है। इन टीवी पर कैशबैक भी दिया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
सोनी और सैमसंग के 55 इंच वाले 4K टीवी की कीमत हुई कम, 3 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

सोनी या सैमसंग का 4K Ultra HD Smart LED TV लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर करने से कोई फायदा नहीं। अमेजन की धमाकेदार डील में इन दोनों टॉप कंपनियों के टीवी जबर्दस्त ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं। इन टीवी पर 3 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट दी जा रही है। इन टीवी पर कैशबैक भी दिया जा रहा है। ये टीवी आसान नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदे जा सकते हैं। ऑफर में टीवी पर एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी पर दी जा रही डील्स के बारे में।

Samsung 138 cm (55 inches) D Series Brighter Crystal 4K Dynamic Ultra HD Smart LED TV UA55DUE80AKLXL

सैमसंग के इस टीवी की कीमत 50,990 रुपये है। यह टीवी 3250 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। कंपनी इस टीवी पर 1529 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। टीवी पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आप इस टीवी को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

फीचर्स की बात करें, तो टीवी में कंपनी 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 4K Ultra HD डिस्प्ले दे रही है। इस टीवी का रिफ्रेश रेट 50Hz का है। टीवी में Crystal Processor 4K Picture Engine और HDR 10+ सपोर्ट के साथ 4K Upscaling भी दिया गया है। टीवी का ऑडियो आउटपुट 20 वॉट का है। एयर स्लिम डिजाइन वाले इस टीवी में आपको ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग और अडैप्टिव साउंड भी मिलेगा। टीवी की वॉरंटी एक साल की है।

यहां से खरीदें

Sony Bravia 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-55X75L

सोनी के इस 4K Ultra HD Smart LED Google TV की कीमत 59,990 रुपये है। टीवी पर 3250 रुपये तक का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको इस टीवी पर 1799 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस टीवी की कीमत को 2340 रुपये तक कम कर सकते हैं। आप इस टीवी को आसान ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:फुल एंटरटेनमेंट के लिए जियो के ये प्लान हैं बेस्ट, OTT ऐप्स भी फ्री

टीवी में कंपनी 3840 x 2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 4K Ultra HD डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए इसमें ओपन बैफल स्पीकर के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। साथ ही इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 3 HDMI और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें