फिर डाउन हो गया Instagram, यूजर्स परेशान, अपने आप गायब हो रहे Comments, नहीं हो रहा Login
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) डाउन हो गया है। मेटा के इस प्लेटफ़ॉर्म को फिर समस्याओं का सामना कर रहा है। इस इशू का सामना भारत सहित दुनिया भर यूजर्स को करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) डाउन हो गया है। मेटा के इस प्लेटफ़ॉर्म को फिर समस्याओं का सामना कर रहा है। इस इशू का सामना भारत सहित दुनिया भर यूजर्स को करना पड़ रहा है। इंस्टाग्राम यूजर्स ने चल रहे आउटेज को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रिपोर्ट करना शुरू कर दिया है। एक्स पर कई यूजर्स बता रहे हैं कि उन्हें इंस्टाग्राम ऐप यूज करने में कई समस्या आ रही है। कुछ लोग इंस्टाग्राम लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं तो कुछ कमेंट नहीं देख पा रहे हैं।
Downdetector के अनुसार लगभग 21% यूजर्स ने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम ऐप को एक्सेस करने में परेशानी हो रही है। करीब 69% लोगों ने लॉग इन करने में परेशानी हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यह परेशानी आज सुबह से हो रही है और यूजर्स को अभी भी इंस्टाग्राम के साथ परेशानी हो रही है।
Downdetector के मुताबिक, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, पटना जैसे शहरों के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस महीने की शुरुआत में फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक डाउन हो गए थे। जिसकी वजह से लोग अपना अकाउंट लॉगइन नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अब दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म आराम से चल रहे हैं।इसका असर भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखने को मिला था।फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स कई इशू की रिपोर्ट कर रहे थे, जैसे कि उनके फेसबुक अकाउंट से लॉग आउट होना, इसके साथ ही वापस लॉग इन करना भी असंभव हो गया था। इसी तरह, इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी फीड्स को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।