साल 2023 के बेस्ट स्मार्टफोन पर ₹10 हजार की छूट, प्रो मॉडल ₹12 हजार सस्ते में
साल 2023 के बेस्ट स्मार्टफोन का खिताब पाने वाले Google Pixel 8 लाइनअप को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। Pixel 8 को 10,000 रुपये सस्ते में और Pixel 8 Pro को 12,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।
प्रीमियम टेक ब्रैंड गूगल की ओर से पावरफुल हार्डवेयर वाला Google Pixel 8 लाइनअप पिछले साल के आखिर में लॉन्च किया गया है। मजे की बात है कि बेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर नए Google Pixel 8 ने iPhone मॉडल्स को भी पीछे छोड़ दिया है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 इवेंट में Pixel 8 सीरीज को साल 2023 का बेस्ट स्मार्टफोन माना गया है।
भारत में लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से Google Pixel 8 सीरीज के फोन खरीदे जा सकते हैं और इनपर 12,000 रुपये तक का बैंक कार्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है। Pixel 8 पर 10 हजार रुपये और Pixel 8 Pro पर 12,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहकों को मिल सकता है। आइए इन डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें: अरे नहीं! भारत में फिर बैन होगा BGMI गेम, बार-बार ऐसा क्यों कर रही है सरकार?
Pixel 8 सीरीज पर बंपर डिस्काउंट का फायदा
गूगल की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज का Google Pixel 8 मॉडल 75,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए चुनिंदा बैंक्स के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद फोन 65,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Pixel 8 Pro की कीमत भारतीय मार्केट में 1,06,999 रुपये रखी गई थी और इसपर चुनिंदा बैंक्स के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 12,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा दोनों ही डिवाइसेज पर अधिकतम 62,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से मिल सकता है। हालांकि, बैंक या एक्सचेंज डिस्काउंट में से किसी एक का फायदा ही मिलता है।
यह भी पढ़ें: बेस्ट कैमरा फोन की तलाश खत्म! Vivo V30 सीरीज गजब फीचर्स के साथ लॉन्च, इतनी है कीमत
ऐसे हैं Pixel 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
नए लाइनअप में गूगल का इन-हाउस Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है और 8 Pro में 6.7 इंच और Pixel 8 में 6.2 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो प्रो मॉडल में 50MP+48MP+48MP ट्रिपल कैमरा मिलता है। वहीं, Pixel 8 में 50MP+12MP डुअल कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन्स में 10.5MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा प्रो और नॉन-प्रो मॉडल्स में क्रम से 5050mAh और 4575mAh बैटरी दी गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।