Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़smartphone launching in september 2024 list includes iphone 16 series and motorola razr 50

सितंबर में होगी धांसू फीचर्स वाले नए स्मार्टफोन्स की एंट्री, लिस्ट में ऐपल, मोटोरोला और सैमसंग भी

इस महीने मोटो, वीवो और रियलमी समेत कई कंपनियों ने अपने नए स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च किया है। अब सितंबर में भी आपको कई नए फोन्स की लॉन्चिंग देखने को मिलने वाली है। ऐसे में अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा सा इंतजार आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 09:32 AM
share Share

यह महीना स्मार्टफोन लवर्स के लिए बेहद खास रहा है। इस महीने मोटोरोला, वीवो और रियलमी समेत कई कंपनियों ने अपने नए स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च किया है। अब सितंबर में भी आपको कई नए फोन्स की लॉन्चिंग देखने को मिलने वाली है। ऐसे में अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा सा इंतजार आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। सितंबर 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में iPhone 16 सीरीज के अलावा मोटोरोला रेजर 50 और सैमसंग गैलेक्सी S21 FE जैसे कई धाकड़ डिवाइस शामिल हैं।

आईफोन 16 सीरीज
आईफोन 16 सीरीज के फोन 9 सितंबर को लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी इस सीरीज में चार मॉडल- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन 16 और 16 प्रो मैक्स में कंपनी आईफोन 15 सीरीज के मुकाबले ज्यादा बड़ी बैटरी ऑफर करने वाली है। आईफोन 16 सीरीज के स्टैंडर्ड वेरिएंट में आपको वर्टिकल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। नए डिवाइसेज में आपको बड़ा कैमरा अपग्रेड भी देखने को मिल सकता है।

मोटोरोला रेजर 50
मोटोरोला का यह फ्लिप फोन भी 9 सितंबर को भारत में एंट्री करेगा। फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में दिया गया कवर डिस्प्ले 3.6 इंच का है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट दे रही है। यह फ्लिप फोन 4200mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 30 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन सेल के लिए अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा।

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE
सैमसंग का यह फोन मार्केट में गैलेक्सी S23 FE के सक्सेसर तौर पर एंट्री कर सकता है। कंपनी का यह फोन सितंबर में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। फीचर्स की बात करें, तो फोन One UI 6.1.1 ओएस के साथ आ सकता है। इसमें आपको सर्कल टू सर्च और स्केच टू इमेज जैसे शानदार एआई फीचर भी देखने को मिलेंगे। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Exynos 2400e चिपसेट दे सकती है।

ये भी पढ़े:X हुआ बैन, यूज करने पर हर दिन ₹7.5 लाख का फाइन, प्ले स्टोर से भी होगा गायब

टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 और फैंटम V फ्लिप 2
टेक्नो का ये फोन सितंबर में धमाकेदार एंट्री कर सकते हैं। दोनों डिवाइेज को प्री-ऑर्डर के लिए देखा गया था। हालांकि, इनकी लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है। टेक्नो के इन डिवाइसेज में आपको 12जीबी तक की रैम और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। दोनों डिवाइस पावरफुल प्रोसेसर से लैस होंगे।

(Photo: cnet)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख