Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़smart tv featuring dolby audio under rupees 12000 on flipkart list includes samsung acer and realme

12 हजार रुपये से कम के तीन धांसू स्मार्ट टीवी, घर में मिलेगा डॉल्बी साउंड का मजा, लिस्ट में सैमसंग भी

फ्लिपकार्ट पर मौजूद इन स्मार्ट एलईडी टीवी की कीमत 12 हजार रुपये से कम है। इन टीवी में आपको धांसू डिस्प्ले के साथ तगड़ा डॉल्बी साउंड भी मिलेगा। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग, एसर और रियलमी के टीवी भी शामिल हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
12 हजार रुपये से कम के तीन धांसू स्मार्ट टीवी, घर में मिलेगा डॉल्बी साउंड का मजा, लिस्ट में सैमसंग भी

कम बजट में तगड़े फीचर वाला स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको तीन जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर मौजूद इन स्मार्ट एलईडी टीवी की कीमत 12 हजार रुपये से कम है। खास बात है कि इन टीवी में आपको धांसू डिस्प्ले के साथ तगड़ा डॉल्बी साउंड भी मिलेगा। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग, एसर और रियलमी के टीवी भी शामिल हैं। ये टीवी 2 साल तक की वॉरंटी के साथ आते हैं। तो आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।

Realme TechLife CineSonic Q 80 cm (32 inch) QLED HD Ready Smart Google TV 40 W Speaker (32HDGQRVS2Q)

रियलमी का यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 10,299 रुपये का मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी QLED डिस्प्ले मिलेगा। टीवी में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टीवी में कंपनी 40 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। टीवी डॉल्बी ऑडियो भी ऑफर करता है। मीडियाटेक क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस टीवी में 1.5जीबी रैम और 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

SAMSUNG 80 cm (32 Inch) HD Ready LED Smart Tizen TV with with Bezel-Free Design (UA32T4380AKXXL)

32 इंच का यह एलईडी स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 11,990 रुपये में मिल रहा है। सैमसंग का यह टीवी शानदार बेजल-फ्री डिजाइन के साथ आता है। इसमें आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को हाइपर रियर पिक्चर इंजन और जबर्दस्त बना देता है। इस टीवी का साउंड आउटपुट 20 वॉट का है और डॉल्बी डिजिटल प्लस इसे और दमदार बना देता है। टीवी की वॉरंटी एक साल की है।

ये भी पढ़ें:वॉटर प्रोटेक्शन वाले दो धांसू फोन, टेंशन फ्री होकर खेलें होली, कीमत भी हुई कम

Acer G plus Series 80.01 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Google TV with (black) 2024 Model (AR32HDGGR2841AD)

फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 10,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। आपको इस टीवी में फ्रेम-लेस डिजाइन देखने को मिलेगा। टीवी का डिस्प्ले 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टीवी में आपको 1.5जीबी रैम और 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। यह टीवी 24 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ आता है। इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा।

(Photo: broadcastprome)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।