12GB रैम और दमदार कैमरे वाला फोन लाया पॉपुलर ब्रांड, तेज प्रोसेसर और बड़ा डिस्प्ले भी
शार्प अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Sharp AQUOS R9 Pro को ऑधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। ब्रांड दिसंबर 2024 की शुरुआत में इसे जापान में लॉन्च करेगा और उसके बाद इसे ताइवान, इंडोनेशिया और सिंगापुर में लॉन्च किया जाएगा।
शार्प अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Sharp AQUOS R9 Pro को ऑधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। ब्रांड दिसंबर 2024 की शुरुआत में इसे जापान में लॉन्च करेगा और उसके बाद इसे ताइवान, इंडोनेशिया और सिंगापुर जैसे देशों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि R9 Pro में फोटोग्राफी, परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया गया है, जो मोबाइल फोटोग्राफर्स और दमदार परफॉर्मेंस चाहने वाले यूजर्स को आकर्षित करेगा। फोन को स्टोर शेल्फ पर उपलब्ध कराने से पहले, कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए फोन के लगभग सभी खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है। इसकी कीमत भी सामने आ गई है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
फोटोग्राफी के लिए दमदार कैमरा
शार्प एक्वोस R9 प्रो खासतौर से फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है। यह फोन Leica के साथ डेवलप ट्रिपल-कैमरा सिस्टम के साथ आता है। हर कैमरा - स्टैंडर्ड, वाइड-एंगल और टेलीफोटो - में हाई-डेफिनेशन 50.3 मेगापिक्सेल सेंसर हैं। स्टैंडर्ड कैमरे में एक बड़ा 1/0.98-इंच सेंसर शामिल है, जो इसे कम रोशनी वाले शॉट्स के लिए परफेक्ट बनाता है और रात की फोटोग्राफी को बेहतर बनाता है।
इसका वाइड-एंगल लेंस 122° का व्यू प्रदान करता है, जो लैंडस्केप और मैक्रो शॉट्स के लिए परफेक्ट है, जबकि टेलीफोटो लेंस 2.8x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम प्रदान करता है, जिससे दूर के ऑब्जेक्ट को भी स्पष्ट रूप से कैप्चर किया जा सकता है। इसका डॉल्बी विजन सपोर्ट वीडियो की क्लैरिटी को बढ़ाता है।
तेज प्रोसेसर और हैवी रैम भी
शार्प एक्वोस R9 प्रो को हैली टास्क को आसानी से मैनेज करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिप से लैस है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 512GB का स्टोरेज है। इसका वैपर चैम्बर हीट डिसिपेशन सिस्टम ओवरहीटिंग को रोकती है और कैमरा रिंग के चारों ओर कूलिंग डिस्ट्रीब्यूट करता है, जिससे गेमिंग या लंबे समय तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने के दौरान स्टेबल परफॉर्मेंस मिलता है। फोन में स्टीरियो स्पीकर भी लगे हैं, जिसमें टॉप स्पीकर एक मेटल के बॉक्स में लगा है, जो साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के साथ एक फुल ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
बड़ा और जबर्दस्त OLED डिस्प्ले
शार्प एक्वोस R9 प्रो का 6.7 इंच का Pro-IGZO OLED डिस्प्ले क्वाड एचडी प्लस रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। 240 हर्ट्ज तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ, डिस्प्ले स्मूथ स्क्रॉलिंग और एनिमेशन प्रदान करता है, जो गेमिंग और ब्राउजिंग के लिए परफेक्ट है। कंपनी ने फोन की आउटडोर विजिबिलिटी में भी सुधार किया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में पिछले मॉडल की तुलना में 1.5 गुना ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिलता है, जिससे तेज धूप में भी अच्छी विजिबिलिटी मिलती है।
फोन में ढेर सारे AI फीचर्स भी
फोन में शार्प का फोन असिस्टेंट भी है, जो जनरेटिव AI से लैस है। यह फीचर वॉयसमेल को टेक्स्ट समराइज में बदल देती है, जिससे यूजर को मैसेज हाइलाइट्स का क्विक ओवरव्यू मिलता है। कॉल के दौरान, AI मेन पॉइंट्स को निकाल सकता है और उन्हें नोट्स के रूप में स्टोर कर सकता है, जिससे मैन्युअल नोट-टेकिंग के बिना जानकारी को ट्रैक करना आसान हो जाता है।
इस पर धूल और पानी भी बेअसर
फोन 5000mAh की बैटरी पैक करता है और एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आता है। इसमें बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए IPX5/IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस और IP6X डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। फोन डुअल सिम (नैनो सिम + ईसिम) को सपोर्ट करता है और फेशियल रिकग्निशन और 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
इतनी होगी कीमत
AQUOS R9 Pro को शुरुआत में जापान में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत लगभग JPY 190,000 (लगभग 1 लाख रुपये) होगी, यह फोन DoCoMo के साथ साझेदारी में लॉन्च किया जाएगा। शार्प ने अभी तक अन्य बाजारों के लिए फोन की लॉन्च टाइमलाइन और प्राइसिंग के बारे में जानकारी नहीं दी है, हालांकि यह फोन जल्द ही ताइवान, इंडोनेशिया और सिंगापुर में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।