Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung xiaomi and lg led tv featuring dolby audio between rupees 13000 to 15000 without any offer

सैमसंग, शाओमी और एलजी के डॉल्बी साउंड वाले शानदार LED TV, कीमत 13 से 15 हजार रुपये के बीच

यहां हम आपको सैमसंग, एलजी और शाओमी के कुछ एलईडी टीवी के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 13 हजार से 15 हजार रुपये के बीच है। इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इनमें डॉल्बी ऑडियो भी दिया गया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
सैमसंग, शाओमी और एलजी के डॉल्बी साउंड वाले शानदार LED TV, कीमत 13 से 15 हजार रुपये के बीच

15 हजार रुपये से कम में ब्रैंडेड स्मार्ट एलईडी टीवी तलाश रहे हैं, तो अब देर न करें। यहां हम आपको सैमसंग, एलजी और शाओमी के कुछ एलईडी टीवी के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 13 हजार से 15 हजार रुपये के बीच है। खास बात है कि ये टीवी बिना किसी ऑफर इतने किफायती दाम में मिल रहे हैं। इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इनमें डॉल्बी ऑडियो भी दिया गया है, जो आपको घर में सिनेमा हॉल का मजा देगा। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के बारे में।

1. LG 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV 32LM563BPTC (Dark Iron Gray)

अमेजन इंडिया पर यह टीवी 13,990 रुपये का मिल रहा है। टीवी में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। दमदार साउंड के लिए इसमें 10 वॉट के आउटपुट के साथ डल्बी ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी में कंपनी DTS Virtual: X भी दे रही है। इस WebOS TV में कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI पोर्ट और 1 यूएसबी पोर्ट दिया गया है। क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस टीवी में बिल्ट-इन वाई-फाई भी दिया गया है।

यहां से खरीदें

2. Xiaomi Smart TV A 80 cm (32) HD Ready Smart Google LED TV L32MA-AIN (Black)

शाओमी का यह टीवी अमेजन इंडिया पर 14990 रुपये का मिल रहा है। टीवी में कंपनी 1366x768 पिक्सल रेजॉलूशन वाला एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए टीवी में कंपनी 20 वॉट के आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो दे रही है। टीवी 1.5जीबी रैम और 8जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। टीवी का बेजललेस डिजाइन इसके लुक को और जबर्दस्त बनाता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 2 HDMI पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:3D स्टार टेक्नोलॉजी वाला देश का पहला फोन ला रहा वीवो, धांसू लुक के हो जाएंगे

3. Samsung 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV UA32T4380AKXXL (Glossy Black)

सैमसंग का यह टीवी अमेजन इंडिया पर 14,990 रुपये का मिल रहा है। टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह 20 वॉट के साउंड आउटपुट ऑफर करता है। टीवी की साउंड क्वॉलिटी को डॉल्बी डिजिटल प्लस और दमदार बनाने का काम करता है। यह 2 HDMI पोर्ट और 1 यूएसबी पोर्ट से लैस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें