Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung w25 and w25 flip smartphone launched check features and all details

सैमसंग लाया दो नए फोल्डेबल फोन, प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेंगे कई यूनिक फीचर्स

सैमसंग ने W25 Flip (Galaxy Z Flip 6 पर बेस्ड) और W25 (हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी Z फोल्ड स्पेशल एडिशन पर बेस्ड) को आधिकारिक तौर पर चीन में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। जानिए क्या है खास…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 02:15 PM
share Share

सैमसंग, हर साल चीन में अपने W-सीरीज फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च करता है, जो शानदार डिजाइन एलिमेंट्स, एक्सक्लूसिल फीचर्स और बेहतर रैम और स्टोरेज के साथ आते हैं। ये फोन अपने ग्लोबल Z-सीरीज मॉडल पर बेस्ड होते हैं। अब, सैमसंग ने चीन में W25 Flip ( गैलेक्सी Z फ्लिप 6 पर बेस्ड) और W25 (गैलेक्सी Z फोल्ड स्पेशल एडिशन पर बेस्ड) को आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। ये दोनों फोन कई यूनिक फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ आते हैं। दोनों फोन सिरेमिक ब्लैक बैक पैनल के साथ आते हैं, जिसमें "हार्ट टू द वर्ल्ड" लोगो, एक गोल्ड एल्युमिनियम फ्रेम और एक रिफाइन्ड हिंज है। चलिए डिटेल में जानते हैं अलग-अलग मॉडल के बारे में…

1. Samsung W25 Flip

Samsung W25  flip

सैमसंग W25 फ्लिप में 6.7 इंच का मेन डिस्प्ले और 3.4 इंच का कलर डिस्प्ले है, जो एक बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है। यूजर "क्लाउड फैन एलिगेंस" समेत एक्सक्लूसिव डायनामिक वॉलपेपर का आनंद ले सकते हैं।

फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है, जो एडवांस AI-बेस्ड ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है, जो बेहतर शॉट्स के लिए सब्जेक्ट को डिटेक्ट कर सकता है। सैमसंग का दावा है कि फोन के मेन कैमरे पर 2x ऑप्टिकल जूम के लिए सपोर्ट है, जो शार्प इमेज कैप्चर करता है और हर शटर क्लिक को खूबसूरत पलों को अच्छी तरह से कैप्चर करता है।

फोन में ढेर सारे AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें चैट असिस्टेंट, रियल टाइम ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्शन और नई-जनरेशन का बिक्सी शामिल है।

ये भी पढ़ें:खत्म होने वाली है Amazon Sale: 10 हजार से कम में मिल रहे ये पांच ब्रांडेड 5G फोन

2. Samsung W25

Samsung W25

बुक-स्टाइल फोल्डेबल में क्लासिक बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन बरकरार है, जो प्रोडक्टिविटी और एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट है। इसमें 8 इंच की मेन स्क्रीन और 6.5 इंच की कलर स्क्रीन (जेड फोल्ड स्पेशल एडिशन के समान) है, जो मल्टीटास्किंग और खोले जाने पर टैबलेट जैसा एक्सपीरियंस प्रदान करती है। इसकी मोटाई खुले होने पर 4.9 एमएम और बंद होने पर 10.6 एमएम है, इसका वजन 255 ग्राम है।

अपने क्लैमशेल मॉडल की तरह, W25 अपने सिरेमिक ब्लैक और गोल्ड डिजाइन के साथ आता है, जो हाथ में लेने पर प्रीमियम फील देता है। इस फोन की एक खासियत इसका अल्ट्रा-हाई रिजॉल्यूशन 200 मेगापिक्सेल मेन कैमरा है।

दोनों फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट ('फॉर गैलेक्सी' वेरिएंट) से लैस हैं, जो अपने पिछले मॉडल की तुलना में प्रभावशाली परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट प्रदान करता है। 3nm प्रोसेसर पर बने, चिपसेट 45% परफॉर्मेंस को बढ़ावा देता है और 44% बेहतर पावर एफिशियंसी प्रदान करता है। यह तेज और स्मूदर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करते हुए बैटरी लाइफ को बढ़ाता है। यह AI फंक्शन को भी बढ़ाता है, जिससे कुशल मल्टीटास्किंग, तेज रिस्पॉन्स टाइम और बेहतर कनेक्टिविटी संभव होती है।

दोनों मॉडलों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन अब सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर ओपन हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें