₹6 हजार तक सस्ता हुआ सैमसंग का 5G फोन, टैब पर 3 हजार का डिस्काउंट, कंपनी की वेबसाइट पर बंपर डील
सैमसंग की वेबसाइट पर Galaxy A55 5G के साथ Galaxy Tab A9+ टैबलेट तगड़ी डील में मिल रहा है। सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर ये डिवाइस 6000 रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं।
सैमसंग का स्मार्टफोन या टैब लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर Galaxy A55 5G स्मार्टफोन के साथ Galaxy Tab A9+ टैबलेट तगड़ी डील में मिल रहा है। सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर ये डिवाइस 6000 रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा आप इन डिवाइसेज को कैशबैक और स्टूडेंट ऑफर में भी ऑर्डर कर सकते हैं। डील में कंपनी तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए डीटेल में जानते हैं गैलेक्सी A55 5G और टैब A9+ पर दी जा रही डील के बारे में।
सैमसंग गैलेक्सी A55 5G
8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 42,999 रुपये है। आप इस फोन को 6 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह डिस्काउंट HDFC और SBI के कार्ड के लिए है। स्टूडेंट ऑफर में आपको 6 पर्सेंट का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। फोन खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 10 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।
एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को 20 हजार रुपये तक कम किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में आपको शानदार Super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब A9+
4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस टैब की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 22,999 रुपये है। इस पर आपको 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करेंगे। स्टूडेंट ऑफर में इस टैब पर 5 पर्सेंट का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। टैब में कंपनी 1920 x 1200 पिक्सल रेजॉलूशन WUXGA डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए टैब में आपको 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। टैब का वजन 491 ग्राम है और इसमें दी गई बैटरी 7040mAh की है।
(Main Image: ciudad)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।