सैमसंग फ्री में चेंज कर रही स्क्रीन, इन फोन्स पर मिल रहा ऑफर, 31 दिसंबर लास्ट डेट
सैमसंग स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा और चुनिंदा गैलेक्सी मॉडल जो ग्रीन-लाइन की समस्या से ग्रस्त हैं, वे भारत में अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर्स पर एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए एलिजिबल होंगे।
सैमसंग स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दे रही है। दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा और चुनिंदा गैलेक्सी मॉडल जो ग्रीन-लाइन की समस्या से ग्रस्त हैं, वे भारत में अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर्स पर एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए एलिजिबल होंगे। कंपनी ने बताया कि यह ऑफर साल के अंत तक उपलब्ध रहेगा। हालांकि, ऑफर की कुछ शर्तें भी हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...
इन फोन्स पर मिल रहा फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट
गैजेट्स 360 ने अपनी रिपोर्ट में टिप्स्टर तरुण वत्स के हवाले से बताया, सैमसंग सपोर्ट ने पुष्टि की कि इसका स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम Samsung Galaxy S22 Ultra, Galaxy S21 series और Galaxy S21 FE 5G मॉडल के लिए मान्य होगा। यह ऑफर 31 दिसंबर, 2024 तक चलेगा। लेकिन कंपनी की शर्त यह है कि फोन में कोई फिजिकल या वॉटर डैमेज नहीं होना चाहिए।
इसके अलावा, कंपनी OCTA (ऑन-सेल टच एमोलेड) असेंबली के रिप्लेसमेंट के साथ-साथ मुफ्त बैटरी और किट रिप्लेसमेंट भी करेगी, हालांकि कुछ नियम और शर्तों के साथ। सैमसंग का कहना है कि पर्चेस डेट से तीन साल के भीतर के फोन ही फ्री पार्ट्स रिप्लेसमेंट के लिए एलिजिबिल होंगे। इसके अलावा, केवल फर्स्ट ऑनर ही ओरिजनल बिल दिखने पर रिप्लेसमेंट ऑफर का लाभ ले पाएगा।
ग्राहक को देना होगा केवल लेबर चार्ज
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि पार्ट्स के कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे लेकिन ग्राहक को लेबर चार्ज देना होगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक अपने अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सैमसंग ने इस तरह का ऑफर पेश किया है। अप्रैल में, सैमसंग ने स्क्रीन पर ग्रीन लाइन की समस्या से प्रभावित डिवाइस के लिए देश में एक स्पेशल रिप्लेसमेंट प्रोग्राम की घोषणा की थी। उस समय, एलिजिबल डिवाइस की लिस्ट में Samsung Galaxy S20 series, Galaxy Note 20 series, Galaxy S21 series और Galaxy S22 शामिल थे। रिपोर्ट्स ने सुझाव दिया है कि सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद एमोलेड डिस्प्ले वाले सैमसंग स्मार्टफोन पर ग्रीन लाइन की समस्याएं मुख्य रूप से हुई हैं। हालांकि, सैमसंग एकमात्र ऐसा ब्रांड नहीं है, जो इस समस्या से ग्रस्त है। वनप्लस के कई डिवाइस में इस तरह की समस्या देखी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।