Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung may soon offer 500mp camera sensor in devices iphone 18 series might also come with samsung sensor

Samsung की बड़ी तैयारी, ला सकता है 500MP के कैमरा वाला फोन, ऐपल को भी देगा कैमरा सेंसर

सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में आपको जल्द ही 500 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही सैमसंग iPhone 18 सीरीज के लिए भी थ्री-लेयर स्टैक्ड सेंसर डिवेलप कर रहा है, जो कैमरा परफॉर्मेंस को और शानदार बनाएगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on

स्मार्टफोन फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को सैमसंग और जबर्दस्त बनाने वाला है। कंपनी अभी 200 मेगापिक्सल तक के कैमरा वाले फोन ऑफर कर रही है, लेकिन जल्द ही आपको गैलेक्सी डिवाइसेज में 500 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही सैमसंग iPhone 18 सीरीज के लिए भी थ्री-लेयर स्टैक्ड सेंसर डिवेलप कर रहा है। यह जानकारी टिपस्टर @Jukanlosreve ने एक X पोस्ट में दी।

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में आ सकता है 500MP का सेंसर

माना जा रहा है कि कंपनी 500 मेगापिक्सल का कैमरा गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ऑफर कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो सैमसंग स्मार्टफोन फोटोग्राफी में बाकी कंपनियों से काफी आगे निकल सकता है। अफवाह है कि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में कंपनी जबर्दस्त इमेजि प्रोसेसिंग ऑफर करने वाली है, जो हाई-रेजॉलूशन सेंसर के आउटपुट को और बेहतर बनाएगा।

सोनी के कैमरा सेंसर के बेहतर होगा परफॉर्मेंस

कंपनी अपने डिवाइसेज के अलावा ऐपल के लिए थ्री-लेयर स्टैक्ड सेंसर बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार इस सेंसर का PD-TR-Logic कॉन्फिगरेशन मोजूदा आईफोन्स में ऑपर किए जा रहे सोनी के Exmor RS इमेज सेंसर की परफॉर्मेंस से काफी बेहतर होगा। आईफोन 18 सीरीज के डिवाइस पहले ऐपल स्मार्टफोन हो सकते हैं, जिनमें सैमसंग का सेंसर ऑफर किया जा सकता है। इसमें 1/2.6 इंच की साइज वाला 48 मेगापिक्सल का सेंसर भी शामिल हो सकता है।

ये भी पढ़ें:2 हजार रुपये सस्ता हुआ 108MP के मेन कैमरा वाला स्मार्टफोन, मिलेगी 12GB रैम

आईफोन 18 सीरीज में वैरिएबल अपर्चर टेक्नोलॉजी

अफवाहों के अनुसार आईफोन 18 सीरीज में कंपनी मेन कैमरा के लिए वैरिएबल अपर्चर टेक्नोलॉजी ऑफर कर सकती है। इसकी मदद से यूजर अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन में अपर्चर को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अडस्ट कर सकेंगे। बताते चलें कि ऐपल अपनी आईफोन 18 सीरीज में नेक्स्ट जेनरेशन A20 चिपसेट ऑफर कर सकता है। इस A20 चिपसेट को TSMC के अडवांस 2 नैनोमीटर प्रोसेस से बनाया जाएगा, ताकि यूजर्स को डिवाइसेज में बेहतकर एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस मिले।

(Photo: android faithful)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें